ब्लाक-2 में एफ.पी.ओ. के उद्घाटन समारोह में किसानों को सब्जी काश्तकारी की दी गई ट्रेनिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबारा सिंह ने कृषि व किसान कल्याण विभाग के अंतर्गत चल रही आत्मा स्कीम के तहत ब्लाक होशियारपुर-2 के फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन(एफ.पी.ओ) के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आए हुए किसान सदस्यों को आपस में सहयोग कर एफ.पी.ओ. को सफलतापूर्वक चलाने की कामना की। इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी डा. विनय कुमार ने विभाग की ओर से चल रही अलग-अलग योजनाओं के बारे में जानकारी दी व किसानों को पराली को आग न लगाने संबंधी सरकार की हिदायतों के बारे में परिचित करवाया। समारोह में  वैज्ञानिक ढंग से सब्जियां उगाने की ट्रेनिंग करवाई गई। प्रोजैक्ट डायरेक्टर (आत्मा)तरविंदर सिंह की ओर से विभाग में चल रही आत्मा स्कीम के अंतर्गत किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस एफ.पी.ओ. को बनाने वाली एजेंसी कृषि विकास सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर के प्रतिनिधि अमित कुमार ने बताया कि भारत सरकार की ओर से इस एजेंसी को जिला होशियारपुर में ब्लाक होशियारपुर-2 व ब्लाक टांडा में 2 एफ.पी.ओ. बनाने का लक्ष्य दिया गया है। ब्लाक होशियारपुर-2 के एफ.पी.ओ. में 100 से अधिक किसानों को जोड़ा जा चुका है।

Advertisements

ट्रेनिंग के दौरान डिप्टी प्रोजैक्ट डायरेक्टर(आत्मा) रमन शर्मा ने आए मेहमानों व किसान सदस्यों का स्वागत करते हुए ब्लाक में एफ.पी.ओ. स्थापित होने पर बधाई दी। कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल से आए सब्जी वैज्ञानिक डा. औलख की ओर से सब्जियों की काश्त, बीमारियों व कीड़े मकौड़ों की रोकथाम संबंधी सुझाव साझे किए गए। कृषि विकास अधिकारी(पी.पी.) डा. जसवीर सिंह ने किसानों को खाद व दवाईयों के मानक व जरुरी मात्रा के प्रयोग करने संबंधी जानकारी दी। समारोह के दौरान आत्मा स्कीम के अंतर्गत आए हुए सभी किसान सदस्यों को पी.ए.यू  लुधियाना की ओर से तैयार सब्जी की किटें नि:शुल्क वितरित की गई। एफ.पी.ओ. के प्रधान कुलविंदर सिंह व सदस्य गुरमुख सिंह ने आए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस मौके पर कृषि विकास अधिकारी मीना रानी, डिप्टी प्रोजैक्ट डायरेक्टर(आत्मा) राजीव रंजन, ए.टी.एम. गुरप्रीत सिंह, पवनजीत, एफ.पी.ओ के सी.ई.ओ. कंवर प्रताप सिंह व एजेंसी कृषि विकास सहकारी समिति लिमिटेड जयपुर के जिला इंचार्ज संजीव कुमार भी मौजूद थे।
                                           

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here