पंजाब केसरी लाला लाजपतराय जी के नाम पर रखा नई स्कीम का नाम, लेआउट प्लान सरकार को भेजा: चेयरमैन मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर सुधार ट्रस्ट की तरफ से नई स्कीम बनाने तथा पुरानी स्कीमों में पड़े रिहायशी एवं कमर्शियल साइटों की बोली संबंधी व अन्य विकास कार्यों संबंधी एक बैठक चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा की अगुवाई में करवाई गई। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा ट्रस्ट के ट्रस्टी विशेष तौर से उपस्थित रहे। इस अवसर पर चेयरमैन मरवाहा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा के निर्देशों एवं अगुवाई में ट्रस्ट द्वारा जितनी भी स्कीमें हैं उनके नाम शहीदों के नाम पर रखे जा रहे हैं और पंजाब सरकार का भी यही सपना है कि हमारी पीढिय़ां हमारे शहीदों को जाने, इसके लिए विकास प्रोजैक्टों एवं स्कीमों के नाम उनके नाम पर रखे जाएं। चेयरमैन मरवाहा ने कहा कि रैड रोड पर बनाई जाने वाली स्कीम का नाम पंजाब केसरी लाला लाजपतराय जी के नाम पर रखा गया है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि 7 कनाल 7 मरले की इस कमर्शियल स्कीम का लेआउट सरकार को भेजा गया है तथा जल्द ही इसकी मंजूरी मिलने पर इसका कार्य शुरु कर दिया जाएगा व लाला जी का बुत भी स्थापित किया जाएगा। चेयरमैन मरवाहा ने बताया कि 13 सितंबर को रिहायशी एवं कमर्शियल साइटों की बोली रखी गई है तथा बोलीदाता 13 सितंबर से पहले-पहले तय शर्तों के अनुसार बोली भरें व अपनी मनपसंद साइट के लिए बोली दें। उन्होंने कहा कि बोली का सारा कार्य पूर्ण तौर पर पारदर्शी ढंग से ऑनलाइन ही होगा। इस बोली के बाद जल्द ही अन्य बोली की तारीख तय करके इस संबंधी सूचना जारी की जाएगी ताकि और लोग भी सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें। इस मौके पर ट्रस्टी हरीश आनंद, मीनाक्षी शारदा व ट्रस्टी मनमीत कौर, ईओ राजेश कुमार एक्सियन रविंदर कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here