केंद्रीय वित्तमंत्री से श्री सांपला के प्रयासों से उधमियों को मिला उचित सहायता का आश्वासन

 

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के प्रयासों से पंजाब प्लाइवुड इंडस्ट्री, स्पोट्र्स इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने केंद्रीय वित्त मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। इस दौरान उधमियों ने अपील की कि उनके उद्योग पर जी.एस.टी. दर पुरानी ही रखी जाए। ऐसा न होने पर कारोबार से जुड़े लोगों पर संकट आएगा। किसानों के लिए भी यह हानीकारक सिद्ध होगा, एवं महंगाई बढ़ेगी। जिससे अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा तथा बेरोजगारी भी बढ़ेगी। इस पर वित्त मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आश्वासन दिया कि समाल स्केल इंडस्ट्री के तहत आ रही प्लाईवुड व स्पोट्र्स फैक्ट्रियों के इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया जाएगा एवं आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पंजाब प्लाईवुड एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य इस संबंधी गोपाल अग्रवाल की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्री विजय सांपला से मिले थे। जिस पर श्री सांपला ने व्यापारियों की समस्या को गंभीरता को देखते हुए जल्द ही मामला वित्त मंत्रालय एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाने का वायदा किया था। व्यापरियों ने इस संबंधी सांपला का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें सरकार से पूरी उम्मीद है कि उन्हें इस भारी टैक्स दर से राहत मिलेगी।
इस अवसर पर प्लाईवुड एसोसिएसन के नॉर्थ इंडिया प्रधान नरेश तिवाड़ी, गोपाल अग्रवाल,स्पोट्र्स गुडस प्रधान सुभाष शर्मा, प्राण चड्डा, अजय महाजन, अशोक जनेजा, इंद्रजीत सोहल, रमेश, अशोक, विमल चोपड़ा व अन्य राज्यों के पदाधिकारियों तथा सदस्य मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here