सीवरेज प्रोजेक्ट के लिए 8 करोड़ 56 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों को शुरू करवाएंगे विधायक गिलजियां

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। टांडा उड़मुड़ में सीवरेज के प्रोजेक्ट को संपूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां 17 अगस्त को सुबह 10:30 बजे समाधि बाबा हरगोविंद नजदीक निर्माण कार्य शुरू करवाएंगे। यह जानकारी विधायक गिलजियां ने बाजार के नजदीक पड़ती कॉलोनी में प्रोजेक्ट को लेकर हुई मीटिंग के दौरान दी। इस अवसर पर विधायक गिलजियां ने मेन बाजार के दुकानदारों व नगर निवासियों से प्रोजेक्ट को लेकर सुझाव व अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए काम के दौरान सहयोग की मांग की।

Advertisements

विधायक गिलजियां ने बताया कि 8 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से शुरू होने वाले इस प्रोजेक्ट के दौरान टांडा रोड, अहियापुर, दारापुर और बस्ती अमृतसरिया में जहां-जहां भी सीवरेज अधूरा है वहां निर्माण कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा काम दौरान दुकानदारों व लोगों को बाजार में कुछ दिन समस्या रहेगी जिसके लिए उन्होंने सहयोग की मांग करते हुए संबंधित ठेकेदार को कम से कम समय में बाजार के बीच काम संपूर्ण करने के लिए कहा। इस अवसर पर गिलजियां ने बताया कि अहियापुर रोड पर 29 लाख रुपए का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और तहसील रोड पर 71 लाख की लागत से शुरू हुआ काम जल्द ही पूरा करने की हिदायत दी गई है। इस अवसर पर रविंदर पाल सिंह गोरा, हरि कृष्ण सैनी, सुखविंदर जीत सिंह झावर, दलजीत सिंह गिलजियां,राकेश बिट्टू, सुरेंद्रजीत सिंह बिल्लू, राजेश लाडी, गुरसेवक मार्शल, प्रेम सिंह, बलकार सिंह भोला, मास्टर मलकीत सिंह, मनजीत सिंह, परमिंदर सिंह, अमरीक सिंह, गगन ग्रोवर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here