आरटीओ ने आवारा पशुओं के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप बैंड लगाने का अभियान किया शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शीत लहर एवं कोहरे को लेकर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा जारी एडवाइजरी के मद्देनजर आर. टी. ओ रविंदर सिंह गिल द्वारा एन. जी. ओ ‘वॉयसलेस सेकेंड इनिंग होम’ के सहयोग से आज होशियारपुर में आवारा पशुओं के गले में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान शुरू किया गया, ताकि कोहरे के दौरान और रात के समय टेप की चमक से जानवरों को देखा जा सके और सड़क दुर्घटनाएँ रोक कर बहुमूल्य जिंदगियाँ बचाई जा सकें। आर. टी.ओ रविंदर सिंह गिल ने कहा कि इस अभियान के दौरान करीब 400 जानवरों के गले में रेडिकम रिफ्लेक्टर टेप बैंड लगाए जाएंगे।
उन्होंने वाहन चालकों से भी अपील की कि वे कोहरे के दौरान अपने वाहन की गति कम रखें और अपनी लाइटों को लो-बीम पर रखें, ताकि आने वाले वाहन जल्दी दिखें और सड़क पर आने वाले वाहन रोशनी में दिखें। उन्होंने कहा कि कोहरे के दौरान वाहन में हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करना सुनिश्चित करें तथा वाहन चलाते समय हमेशा मोबाइल व अन्य किसी उपकरण का प्रयोग न करते हुए सड़क पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन की खिड़कियां हमेशा साफ रखनी चाहिए तथा वाहनों के बीच आवश्यक दूरी सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि जान-माल की हानि से बचा जा सके। इस दौरान ‘वॉयसलेस सेकेंड इनिंग होम’ के प्रतिनिधियों के अलावा वरिष्ठ सहायक कुलदीप सिंह, कनिष्ठ सहायक रविंदर शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here