विद्यार्थी स्कूलों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से कर रहे हैं पढ़ाई:

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रोजेक्टर आधारित स्मार्ट क्लासरूम,ऑडियो-विजुअल टीचिंग व्यवस्था, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भवन,अच्छे क्लासरूम, फर्नीचर, प्रोजेक्टर्स, पीने के लिए आरओ पानी, विद्यार्थियों के मिड डे मील खाने के लिए डायनिंग हॉल विद डाइनिंग टेबल, हैंड वाशिंग स्टेशन ,साफ शौचालय आदि की व्यवस्था और इसके साथ विद्यार्थियों के लिए हाईटेक एजुकेशन यह सभी सरकारी मिडिल स्कूल मिर्जापुर की खासियत हैं। जो कक्षा कभी विद्यार्थियों को बोझिल हुआ करती थी, वहां पढ़ाई आकर्षक करने लगी है। अध्यापकों को पढ़ाता देख जिन्हें नींद आती थी, अब वही बच्चे झूमते, गाते और नाचते हुए पढ़ाई कर रहे हैं। ये नजारा स्मार्ट क्लास का है। जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा डॉ गुरशरण सिंह ने बताया कि ये स्मार्ट क्लास किसी निजी स्कूलों में नहीं है, बल्कि राजकीय  स्कूलों में देखने को मिल रहा है।

Advertisements

राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई बिल्कुल स्मार्ट तरीके से स्मार्ट टीवी पर हो रही है। स्कूलों में डिजिटल बोर्ड लगा दिए गये हैं। जिसके माध्यम से विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी महंगे निजी स्कूलों के बच्चों को टक्कर देंगें।सरकारी स्कूल व निजी स्कूल कोविड 19 को लेकर बंद थे। अब स्कूल खुलते ही स्कूलों में स्मार्ट क्लास से पढ़ाई करवाई जा रही है। स्मार्ट क्लास में आधुनिक पाठ्य सामग्री को बच्चों के लिए बेहद रोचक बनाया गया है। जो कविताएं व पहाड़ा उन्हें रटाया जाता था, उसे अब बच्चे गाकर पढ़ रहे हैं। साउंड सिस्टम और प्रोजेक्टर व टीवी स्क्रीन पर बच्चों को जो पढ़ाया जाता है, वही लिखा हुआ देखते हैं और सटीक उच्चारण भी सुनाई देता है। इससे जहां बच्चों को मस्ती-मस्ती में पढ़ाना रोचक हुआ, वहीं बच्चे भी तेजी से सीख रहे हैं। इस पाठ्यक्रम में बच्चों के लिए मूल्यों की शिक्षा भी दी जा रही है, जिससे उन्हें सदाचार व आचरण भी साथ-साथ सिखाया जा सके।

सरकारी मिडिल स्कूल के अध्यापक रजनीश कुमार गुलियानी, गुरमेल सिंह ने बताया कि स्कूल में स्मार्ट क्लास पाठ्यक्रम में पंजाबी व अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषयों के पाठ्यक्रम को शामिल किया हुआ है। शिक्षक कक्षा में जो भी पढ़ाते हैं उसका प्रैक्टिकल भी बच्चों को उसी समय दिखाने व समझाने में सक्षम है। विषयों में अब इक्वेशन के एप्लीकेशन को विजुअल सपोर्ट के साथ क्लास में ही दिखाया जाता है, जिससे हर क्रिया पर होने वाली प्रतिक्रिया भी उसी समय दिख जाती है।उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार और ब्लॉक मेंटर नीरज कंवर ने बताया कि स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू करने से पूर्व सभी अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया है और समय-समय पर अध्यापकों को नई नई टेक्नोलॉजी के साथ अप टू डेट भी किया जा रहा है ।

इससे उन्हें स्मार्ट क्लास में बच्चों को ढालने में सहजता हो रही है।सरकारी मिडिल स्कूल मिर्जापुर में तीन कक्षाओं में स्मार्ट क्लास चलने से सभी शिक्षिक सभी कक्षा को इससे जोड़ रहे हैं। दलबीर सिंह, परमजीत कौर, मीना रानी ने बताया के स्मार्ट क्लास से बच्चों को काफी फायदा मिल रहा है। बच्चे भी बड़ी लगन से कक्षा लगते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here