जालंधर में वोटिंग मशीनों की फस्ट लैवल चैकिंग का काम शुरू

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। आगामी विधान सभा मतदान, 2022 की तैयारियाँ को मुख्य रखते हुए भारत चुनाव आयोग के निर्देशों अनुसार ज़िला जालंधर की 10279 ई.वी.एमज़ (कंट्रोल यूनिट 2810, बैलट यूनिट 4448, वी.वी.पैट 3021) की फस्ट लैवल चैकिंग (एफ.एल.सी.) का काम गुरूवार को भारत इलेक्ट्रानिक लिमिडेट, बैंगलोर के अधिकारित इंजीनियरों की तरफ से राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुरू किया गया। वोटिंग मशीनों की एफ.एल.सी. का काम ज़िला ई.वी.एमज़ वेयरहाऊस, तीसरी मंजिल, कार्यालय डायरैक्टर लैड्ड रिकार्ड पंजाब, कपूरथला रोड, जालंधर में किया जा रहा है, जिस का डिप्टी कमिश्नर, जालंधर घनश्याम थोरी के आदेशों अनुसार अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) जालंधर -कम -ज़िला ई.वी.एम. नोडल अधिकारी अमरजीत बैंस ने जायज़ा लिया गया।

Advertisements

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों का वोटिंग मशीनों की एफ.एल.सी. की कार्यवाही के दौरान उपस्थित होने के लिए धन्यवाद करते उनसे वोटिंग मशीनों के फंक्सन, वर्किंग के बारे जानकारी सांझी की। श्री बैंस ने इंजीनियरों की तरफ से वोटिंग मशीनों की कि जा रही फस्ट लैवल चैकिंग का काम पूर्ण होने तक राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को रोज़मर्रा की एफ.एल.सी. हाल में अपनी उपस्थिति को विश्वसनीय बनाने की अपील भी की। इस अवसर पर ज़िला चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह, चुनाव कानून्नगो राकेश कुमार, इंचार्ज ई.वी.एम चुनाव कानून्नगो जसप्रीत सिंह और जनरल मैनेजर ज़िला औद्योगिक केंद्र -कम -सहायक ई.वी.एम. नोडल अधिकारी के अतिरिक्त अलग -अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here