स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में रयात-बाहरा कालेज की हरलीन व एसडी कालेज की आंचल ने पाया पहला स्थान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एस.डी.कालेज होशियारपुर में पंजाब विधान सभा चुनाव-2022 आओ लोकतंत्र का जश्न मनाएं के अंतर्गत स्वीप गतिविधि करवाई गई। इस कार्यक्रम में होशियारपुर जिले के अलग-अलग कालेजों से आए विद्यार्थियों ने स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। सहायक नोडल अधिकारी जगतार सिंह व परमवीर सिंह ने बताया कि रयात-बाहरा कालेज होशियारपुर से हरलीन व एस.डी. कालेज होशियारपुर से आंचल ने पहला स्थान, रयात-बाहरा कालेज होशियारपुर से गुरप्रीत व ज्ञानी कर्म सिंह सरकारी कालेज टांडा से जसमीत ने दूसरा व डी.ए.वी कालेज होशियारपुर से श्वेता और खालसा कालेज गढ़दीवाला से मनीषा कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Advertisements


एस.डी. कालेज होशियारपुर के प्रिंसिपल डा. नंद किशोर ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे मुकाबले जहां विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि करते हैं वहीं उनके सर्वांगीण विकास व लोगों में वोट के अधिकार के प्रति अहम भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर कामर्स विभाग की विभागाध्यक्ष मंजीत कौर, एन.सी.सी इंचार्ज डिंपल भी उपस्थित थे।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here