आगामी विधान सभा मतदान के लिए 201 वस्तुओं के रेट निर्धारित

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। चुनाव कमिश्न के दिशा -निर्देशों पर कमिश्नर, जालंधर डिविज़न, जालंधर की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय समिति, जिसमें डिप्टी कमिश्नर जालंधर, डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर, डिप्टी कमिश्नर शहीद भगत सिंह नगर और डिप्टी कमिश्नर कपूरथला मैंबर के तौर पर शामिल थे, की तरफ से उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार पर होने वाले खर्च की गिनती के लिए 201 वस्तुओं के रेट निर्धारित किये गए है। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री घनश्याम थोरी ने बताया कि पंजाब में 2022 के शुरू में होने वाली विधान सभा मतदान दौरान राजनीतिक पार्टियों और उम्मीदवारों की तरफ से इस्तेमाल की, जाने वाली 201 वस्तुओ के लिए यह रेट लिस्ट जारी की गई है। उन्होंने कहा कि चाय के कप से लेकर एयर कंडीशनर तक वस्तुओं के रेट राजनीतिक पार्टियों और व्यापारियों के साथ विचार -विर्मश करने के बाद तय किये गए है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि 2019 की लोग सभा मतदान दौरान निर्धारित कीमतों को इस नई सूची को तैयार करने के लिए आधार माना गया क्योंकि उस सूची में दर्ज वस्तुओं की कीमतों में 10 प्रतिशत के वृद्धि को सर्वसहमति के साथ मंजूरी दी गई है। श्री थोरी ने कहा कि चुनाव कमिश्न की तरफ से रेट लिस्ट को नोटीफाई कर दिया गया है और उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की निगरानी करने के लिए कमिश्नर की तरफ से नियुक्त किये गए अबज़रवरों और समितियों की तरफ से रेट लिस्ट का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की तरफ से किए गए चुनाव खर्च का नयी दरों अनुसार मूल्यांकन किया जाएगा और आबज़रवरों की तरफ से उम्मीदवारों के खर्च किए पर पूरी नज़र रखी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here