देस राज धुग्गा ने सींगढ़ीवाल में गांववासियों की मुश्किलें जानीं

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिरोमणि अकाली दल संयुक्त जिला होशियारपुर हलका शामचौरासी की एक महत्वपूर्ण मीटिंग गांव सींगढ़ीवाल में हुई, जिसमें विशेष तौर पर देस राज धुग्गा पूर्व पार्लियामानी सचिव तथा प्रधान एस.सी. विंग पंजाब, सतविंद्रपाल सिंह ढट जिला प्रधान, मास्टर कुलविंद्र सिंज जंडा, मनप्रीत सिंह यूथ प्रधान संयुक्त अकाली दल होशियारपुर उपस्थित हुए। इस अवसर पर गांव सींगढ़ीवाल के नगर निवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर गांव वासियों ने अपनी मुश्किलें तथा मांगे लीडरशिप के आगे रखी। गांव वासियों ने कहा कि हमें सरकारों की कार्यप्रणाली पर भरोसा नहीं रहा तथा हमने मन बना लिया है कि इस बार हम तीसरे मोर्चे को अवसर देंगे। इस अवसर पर देस राज धुग्गा ने गांव वासियों का इस भरपूर समर्थन के लिए धन्यवाद किया तथा कहा कि वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे, वर्ष 2022 के चुनावों में मुझे विधान सभा में इस इलाके का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजो, मैं यकीन दिलाला हूँ कि शामचौरासी के समूचे हलके के विकास के लिए दिन-रात एक कर दूंगा।

Advertisements

इस वक्त जिला प्रधान शिरोमणि अकाली दल संयुक्त स. सतविंद्रपाल सिंह ढट तथा मास्टर जसविंद्र सिंह जंडा ने गांव वासियों को यकीन दिलाया कि हमारी पार्टी स. सुखदेव सिंह ढींढसा सदस्य राज्य सभा के नेतृत्व में पंजाब में तीसरे गठबंधन की सरकार बनायेगी जो कि ईमानदारी के साथ पंजाब की बेहतरी के लिए कार्य करेगी। अंत में मनप्रीत सिंह सैनी प्रधान यूथ शिरोमणि अकाली दल संयुक्त ने नगर निवासियों तथा लीडरशिप का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मनजीत सिंह, बलबीर सिंह, निरलेप सिंह, सूबेदार हरजिंदर सिंह, ऐडवोकेट लवदीप कौर, राज रानी, जीवन कुमार रेंज अफसर, प्यारा सिंह, सोनू सीगढ़ीवाल महासचिव पंजाब श्री गुरु रवि दास टाईगर र्फोस, पुनीत अरोड़ा, जतिंदर कुमार, गुरविंदर सिंह लक्की, सरबजीत सिंह, हरवीच पाल, सुरेश कुमार टिंकू, राहूल शर्मा, शिव कुमार, हरप्रीत सिंह, मनदीप कुमार गिक्का आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here