पंजाब सरकार कर रही सौतेली मां जैसा व्यवहार : गुरमीत सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी ड्रग डीअडिक्शन तथा तथा रीहैबलिटेशन इम्पलाईज़ यूनियन पंजाब रजि. की प्रदेश स्तरीय कॉल पर समूह ठेके पर तथा आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा पंजाब भर के नशा मुक्ति केन्द्रों, पुर्नवास केन्द्रों तथा ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिकों की सम्पूर्ण अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज पांचवा दिन जारी है, पर पंजाब सरकार मुलाज़मों के हित में कोई फैसला नहीं दे रही सिर्फ आश्वासन ही दे रही है, जिसके कारण कर्मचारियों के साथ साथ नशे का इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीज भी प्रभावित हो रहे हैं, परन्तु सरकार कुम्भकर्ण की नींद सो रही है।

Advertisements

इस अवसर पर जिला प्रधान गुरमीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार का यही व्यवहार रहा तो पंजाब के सभी जिलों में पड़ते नैशनल हाईवे तथा स्टेट हाईवे जाम कर दिये जायेंगे, यह सिर्फ आज के लिए ही नहीं बल्कि भविष्य में यह संघर्ष और तेज होता जायेगा तथा पंजाब सरकार को इसके दुष परिणाम भुगतने पड़ेंगे । आने वाले समय में समूह कर्मचारियों ने अनशन करने का फैसला किया है। अगर पंजाब सरकार ने कर्मचारियों के साथ सौतेली मां का व्यवहार करना बंद नहीं किया तो 2022 के विधानसभा चुनावों में अंजाम भुगतना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here