देश भगत यूनिवर्सिटी द्वारा डॉ. राज कुमार वेरका को डॉक्टरेट डिग्री (आनरेरी) देने का फैसला

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़):देश भगत यूनिवर्सिटी द्वारा पंजाब के डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान, सामाजिक न्याय और अधिकारिता कैबिनेट मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका को डॉक्टरेट डिग्री (आनरेरी) देने का फ़ैसला किया है। यह जानकारी देते हुए देश भगत यूनिवर्सिटी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पी.एच.डी. की यह आनरेरी डिग्री डॉ. वेरका को 11 दिसंबर, 2021 को एक विशेष कॉन्वकेशन के दौरान दी जायेगी। उनको यह सम्मान समाज कल्याण कामों के लिए दिया जा रहा है। गौरतलब है कि डॉ. वेरका ने अपने समूचे जीवन के दौरान गरीबों, अल्पसंख्यकों और दबे-कुलचे लोगों के लिए अथाह समर्पण, संजीदगी और समर्पण के साथ काम किया।

Advertisements

नेशनल अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन के तौर पर उन्होंने लोगों को उनके अधिकार दिलाने और उनकी रक्षा करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. वेरका ने समाज के हाशीए पर गए हुए लोगों के कल्याण के लिए अपना जीवन लगाने का लक्ष्य निधार्रित किया हुआ है जिसके लिए वह लगातार सक्रिय हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here