स्कूली बच्चों को नेत्रदान संबंधी किया जागरूक

होशियारपुर,(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट- गुरजीत सोनू : नेत्रदान एसोसिएशन होशियारपुर द्वारा 25 अगस्त से 10 सितंबर तक नेत्रदान जागरुकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्कूली बच्चों को नेत्रदान संबंधी जानकारी देने के लिए संस्था के सचिव राकेश मोहन की अध्यक्षता में टीम द्वारा सरकरी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बागपुर और धूत कलां में कैंप का आयोजन किया गया। इन कैंपों में 1000 से अधिक बच्चों द्वारा भाग लिया गया। लगाए गए कैंपों दौरान राकेश मोहन द्वारा संस्था की कार्यविधी और उपलब्धियों बारे बच्चों को जानकारी दी।

Advertisements

इन कैप दौरान संस्था के मैंबर कर्मजीत सिंह, हरभजन सिंह, बलजीत सिंह पनेसर द्वारा बच्चों को नेत्रदान के साथ संबंधित मुकम्मल जानकारी दी और लोगों में डाले जाते गलत विचारों पर रोशनी डाली। इस अवसर पर बागपुर सकूल के प्रिंसीपल परमजीत सिंह, धूत कलां स्कूल के प्रिंसीपल विक्रम सिंह द्वारा भी अपने विचार पेश किए। उनके द्वारा भरोसा दिया कि वह भविष्य में भी ऐसे कैंप लगाने के लिए संस्था को बुलाते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here