बुढ़ापा पैंशन और बजुर्गों को मिलने वाली सुविधाओं के प्रति पारदर्शिता से काम करे पंजाब सरकार: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की अध्यक्षता करते हुए कर्मवीर बाली ने कहा पंजाब सरकार बुढ़ापा पैंशन और बजुर्गों को मिलने वाली सुविधाओं के प्रति पारदर्शिता से काम नहीं कर रही। जिसकी बजह से बजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मवीर बाली ने कहा जो बजुर्ग पैंशन के लिए आवेदन देता है उसे पैंशन मिलनी ही चाहिए। सरकार द्वारा बजुर्गों के लड़कों और प्रापर्टी की जो शर्त रखी गई है उसे रद्ध करना चाहिए।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा शादी होने पर लड़के अलग हो जाते हैं, जो शादी के काबिल नहीं वो नशे के आदि हैं जिसकी वजह से कोई मां-बाप की सेवा नहीं कर रहा, प्रार्प्टी तो है लेकिन प्रार्प्टी से कोई आमदन नहीं है जिसकी वजह से बजुर्गों को बुढ़ापे में पैंशन पर निर्भर रहना पढ़ता है। सरकार को चाहिए कि सभी शर्तों को खत्म करके बुढ़ापा पैंशन का आवेदन करने वाले को बुढ़ापा पैंशन दे ताकि आखरी समय पर बजुर्ग सुख की सांस ले सकें। इस अवसर पर नवल किशोर कालिया, नरिन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here