अग्र चेतना सद्भावना रथ यात्रा का होशियारपुर पंहुचने पर हुआ भव्य स्वागत

yatra photo

-11 प्रान्तों से होती हुई अग्र चेतना सद्भावना रथ यात्रा 145 वें दिन पहुंची होशियारपुर-
होशियारपुर, 28 अगस्त: अग्रवाल सभा होशियारपुर व अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन की पंजाब प्रदेश इकाई होशियारपुर द्वारा अग्र चेतना सद्भावना रथ यात्रा अग्रोहा धाम से अग्र-भागवत कथा की समाप्ति के उपरान्त 5 अप्रैल 2015 से आरभ हुई राष्ट्र की एकता को समर्पित 11 प्रान्तों से होती हुई 145 वें दिन होशियारपुर पहुंची। जिसका अग्रवाल सभा होशियारपुर के प्रधान मुनि लाल अग्रवाल व अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन के पंजाब प्रदेश इकाई होशियारपुर के जिला प्रधान व प्रमुख समाज सेवी सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में आरती-पूजन करके भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा के आगे-आगे नौजवानों का एक जत्था स्कूटरों और मोटर-साइकिलों पर महाराजा अग्रसेन जी के जयकारों के साथ अगुवाई कर रहा था। शहर आगमन पर पुष्पों द्वारा बारिश करते हुये अग्रवाल समाज के अग्र बंधुओं, व्यापारियों एवं जनसमूह में महाराज अग्रसेन जी के दर्शनों के लिए उत्सुकता देखी गई। इस यात्रा में कुल देवी लक्ष्मी माँ की झााँकी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी, लोग मंगल गीत और जयकारों से वातावरण को मंगलमय बना रहे थे। लोगों द्वारा जगह-जगह छबीलें, लंगर आदि का विशेष प्रबन्ध किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन के राष्ट्रीय महामंत्री व यात्रा के मुय संयोजक गोपाल शरण गर्ग ने अग्रवाल समाज को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज के तीर्थ स्थल अग्रोहा धाम से अग्र चेतना एवं सद्भावना रथ यात्रा का मुय उद्देश्य भगवान अग्रसेन जी का नाम जन-जन तक पहुंचाना, अग्रोहा धाम में बन रहे अग्र-वैश्य महापुरुषों की स्मृति में अग्र-विभूति स्मारक को विश्व मानचित्र पर महत्वपूर्ण स्थान दिलाना, अग्रोहा का शक्तिपीठ के रूप में विकास करना, जरूरतमंद व्यक्तियों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार उपलब्ध कराने में मदद करना, राष्ट्रीय एवं प्राकृतिक आपदाओं में सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग करना, गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए योजना बनाना व क्रियान्वित करना आदि है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धान्तों को देश और दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाने, धर्मपरायण अग्रसमाज के लोगों को संगठित कर उन्हें उनकी जिमेदारियों का अहसास कराने और अन्य विरादरी के लोगों को साथ जोड़कर महाराजा अग्रसेन जी के सद्भावना संदेश को फैलाने का कार्य किया जा रहा है अन्त में उन्होंने अग्रवाल समाज में पनप रही कुरीतियों को दूर करने का लोगों से आहवाहन किया। राष्ट्रीय ऐकता एवं अग्रवाल समाज के उत्थान के लिए पंजाब प्रदेश ईकाई के प्रान्तीय अध्यक्ष अशोक बांसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो.पी.के.बांसल, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष सी.ए. पीयूष बांसल एवं प्रान्तीय युवा अध्यक्ष रजनीश मित्तल, सचिव विकास गुप्ता बंगा, सहयात्रा प्रमुख प्रकाश चंद गोयल एवं प्रकाश चंद गुप्ता आदि वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें। इस यात्रा के स्वागत समारोह को सफल बनाने में होशियारपुर के अग्रवाल सभा के प्रधान मुनि लाल अग्रवाल, महासचिव रघुनाथ गुप्ता, वित्त सचिव महेश कुमार अग्रवाल, सचिव जगदीश लाल अग्रवाल, सीनियर वाईस प्रधान सुरिन्द्र अग्रवाल, वाईस प्रधान डा. अशोक गुप्ता, हरबंस लाल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मिडिया सलाहकार विपिन अग्रवाल, रतन सागर अग्रवाल, विपिन अग्रवाल दीपा, सुरिन्द्र मोहन अग्रवाल, रणधीश अग्रवाल, इन्द्र मोहन सिंगला, वरिन्द्र कुमार अग्रवाल, बूटा राम अग्रवाल तथा अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन के पंजाब प्रदेश इकाई होशियारपुर के चेयरमैन अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुकेश गुप्ता, आनन्द बांसल, रमेशचन्द्र गुप्ता, रविन्द्र अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, विजय अग्रवाल, राजन गुप्ता मिंटू, मनीश गुप्ता राजू, महेश तुलसियान, विकास गुप्ता सतीश बांसल, लायन प्रदीप गुप्ता, सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी नरेश कुमार गुप्ता, वरिंदर गुप्ता, डा. राकेश सिंगला आदि का विशेष योगदान रहा। सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी नरेश कुमार गुप्ता को सोसायटी में निभाई जा रही सराहनीय सेवाओं के लिए विशेष तौर से समानित किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन के पंजाब प्रदेश इकाई होशियारपुर के जिला प्रधान व प्रमुख समाज सेवी सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल ने अग्रवाल सभा का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल समेलन पंजाब प्रदेश इकाई होशियारपुर भविष्य में इसी प्रकार अग्रवाल सभा का सहयोग करती रहेगी। उन्होंने बताया कि नरेश गुप्ता अवैतनिक तौर पर रैडक्रास सोसायटी में सेवाएं निभा रहे हैं तथा इनकी सेवाओं को देखते हुए इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला प्रशासन की तरफ से इन्हें समानित भी किया गया है। इस मौके पर अग्रवाल सभा ने मीडिया का भी आभार व्यक्त किया। इस दौरान मंच का संचालन कुलदीप राय गुप्ता ने बाखूबी किया। इस मौके पर संस्था की तरफ से यात्रा का संचालन करने वालों तथा मेहमानों व सहयोगियों को सम्मानित भी किया गया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here