सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में करवाया गया ट्रेफिक अवेयरनेस सेमिनार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला पुलिस प्रमुख सरताज सिंह चाहल के दिशा निर्देशों पर जिला पुलिस ट्रैफिक सेल द्वारा ट्रैफिक एजुकेशन सेल की प्रमुख इंस्पेक्टर कमलेश कुमारी के नेतृत्व में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में ट्रेफिक अवेयरनेस सेमिनार करवाया गया | इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज मनजीत सिंह ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक इस साल जुलाई महीने तक जिले में 157 एक्सीडेंट हो चुके हैं | जिनमें 137 लोगों की कीमती जान जा चुकी है | उन्होंने कहा कि अगर हम ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो बहुत सी जिंदगीयों को बचाया जा सकता है | उन्होंने कहा कि हर गाड़ी चलाने वाले के पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत जरूरी है | इसके बिना गाड़ी चलाना अपराध माना जाता है | उन्होंने कहा कि हमें सड़क के बीचो बीच गाड़ी चलाने से परहेज करना चाहिए और हमेशा ही हेलमेट पहनकर ड्राइविंग करने को प्राथमिकता देनी चाहिए | उन्होंने कहा कि ज्यादा परेशानी अथवा नशे की हालत में या फिर किसी गंभीर बीमारी के चलते वाहन चलाने से परहेज करना चाहिए | उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कई बार वह अपनी बाइक पर प्रेशर हॉर्न लगा लेते हैं जोकि कानूनन अपराध है |

Advertisements

अगर यह जरूरी होता तो गाड़ी बनाने वाला ही इसे गाड़ी में फिट कर देता | इसी तरह कभी भी गाड़ी पर काली फिल्म नहीं लगानी चाहिए और सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करना चाहिए | उन्होंने विद्यार्थियों से ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग ना करने को कहा | उन्होंने कहा कि हमें अपना वाहन खड़े करते समय एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि वाहन के चलते ट्रैफिक व्यवस्था अबरुद ना हो | उन्होंने कहा कि जो बच्चे बिना लाइसेंस के बाइक चलाते हैं उन पर पुलिस की कड़ी नजर रहती है | इस मौके पर ट्रैफिक एजुकेशन सेल प्रमुख मैडम कमलेश कुमारी ने बच्चों से अनुरोध किया कि वह स्कूल आते जाते समय किसी भी व्यक्ति के बहकावे में ना आए और बिना सोचे समझे किसी के वाहन पर बैठने से परहेज करें | उन्होंने कहा कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति से कोई भी चीज लेकर नहीं खानी चाहिए | उन्होंने कहा कि जागरूकता से हम बहुत ही परेशानियों से बच सकते हैं | उन्होंने बच्चों से अनुरोध किया कि वह अपने साथ होने वाली प्रत्येक घटना को अपने माता-पिता के साथ जरूर सांझा करें |

इस मौके पर स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का स्कूल के बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया | उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ट्रैफिक पुलिस बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए स्कूल में इसी तरह के सेमिनारओं का आयोजन करती रहेगी | इस मौके पर एएसआई परशोत्तम लाल,एएसआई अशोक कुमार, एएसआई मनोहर चंद, कांस्टेबल राजेंद्र शर्मा, लेक्चरर लवजिंदर सिंह, बलवीर कुमार, संजीव कुमार ,सुखवंत सिंह तथा रजत शर्मा भी उपस्थित थे | मंच संचालन राजीव भारद्वाज ने किया| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here