नींद में निगम अधिकारी, बिना समाधान किए ही भेजे जा रहे ‘समस्या हल’ करने के मैसेज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम कई बार परेशान नागरिकों के साथ ऐसा मजाक करता है कि लोग सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि उन्होंने अपनी समस्या निगम की आगे रखकर कहीं कोई गलती तो नहीं कर ली।
उना रोड स्थित चौधरी बलबीर एनक्लेव में मकान नंबर 131, वार्ड नंबर-9 निवासी कंचन बाला ने बताया कि उनके मकान के साथ सीवरेज की पाइप पिछले कई दिनों से टूटी पड़ी है, जिसके चलते सीवर का पानी सडक़ों पर आ जाता है तथा नजदीक के प्लाट में सीवरेज के पानी ने छप्पड़ का रूप धारण कर लिया है और मोहल्ला वासियों के लिए परेशानी का कारण बनता है। उन्होंने इस बारे में निगम को ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई पर हैरानी की बात है कि शिकायत दर्ज होने के बाद समस्या तो हल नहीं हुई लेकिन उन्हें मैसेज आ गया कि आपकी समस्या का निवारण कर दिया गया है। इसके बाद भी जब उन्होंने फिर शिकायत दर्ज करवाई तो फिर उन्हें इसी प्रकार के मैसेज का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब हर चीज नोट की जाती है तो ऐसा कड़वा मजाक किसी भी नागरिक के साथ नहीं किया जाना चाहिए। नगर निगम का काम लोगों की समस्या का निवारण करना होता है न कि उनकी परेशानी पर नमक छिडक़ना। उन्होंने कहा कि इस समय तो चुनाव का दौर चल रहा है वह किसी राजनेता के आगे भी गुहार नहीं लगा सकते क्योंकि इसको किसी पार्टी विशेष के साथ जोडक़र देखा जा सकता है। उन्होंने निगम कमिश्नर से अपील की कि उनकी समस्या को हल करवाने की तरफ विशेष ध्यान दें ताकि वह तथा उनके मोहल्ले के लोग शांतिपूर्वक जीवन जी सके और बीमारियों की आशंका से बच सके।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here