चार राज्यों में कमल का फूल खिलना बड़ी राजनीतिक विजय: धूमल

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। पांच राज्यों के चुनावों में चार प्रदेशों में भाजपा पार्टी को मिली जीत पर मतदाताओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि लोकतंत्र में जनता की राय सर्वोच्च होती है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कई तरह के प्रलोभन इन मतदाताओं को दिए गए और कई प्रकार का दुष्प्रचार भाजपा की राज्य सरकारों के विरुद्ध एवं केंद्रीय नेतृत्व के विरुद्ध किया गया। लेकिन इस सब के बावजूद मतदाताओं ने बिना किसी लालच में आए भाजपा सरकारों द्वारा किए गए काम को महत्व देते हुए पार्टी के पक्ष में मतदान किया इसके लिए हम उनका धन्यवाद व्यक्त करते हैं। प्रो. धूमल ने कहा कि कोरोना महामारी और विपक्ष के दुष्प्रचार से लड़ाई के बावजूद दुबारा चार राज्यों में कमल का फूल खिलना सच मे बहुत बड़ी राजनीतिक विजय है।

Advertisements

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच राज्यों के चुनावों में हर जगह डबल इंजन की सरकारों को जनता का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि इन पांच में से चार राज्यों में हमारी सरकार थी। हमारे विरोधी और आलोचक यह उम्मीद लगा कर बैठे थे कि इन सभी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की हार होगी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकारों ने शानदार काम किया था। डबल ईंजन के सरकारों ने कोरोना महामारी के दौरान जनता को दवाइयां, राशन और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई, भ्रष्टाचार रहित सुशासन दिया, विकास करवाया। जिसको जनता ने महत्व देते हुए कमल का फूल फिर से इन राज्यों में खिलाया है। किसान आंदोलन और व्यापक स्तर पर केंद्र सरकार और भाजपा के विरुद्ध दुष्प्रचार विपक्षी दलों के द्वारा किए जाने के बावजूद जनता ने फिर चुनावों में भाजपा को जिताया है, हम उनके आभारी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here