जिसकी मस्ती जिंदा है, उसकी हस्ती जिंदा है: साध्वी भुवनेश्वरी देवी जी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव। सतगुरु सेवा ट्रस्ट द्वारा होशियारपुर सिटी सेंटर, नजदीक पुलिस लाइन होशियारपुर में करवाए जा रहे धार्मिक कार्यक्रम पांच शाम कन्हैया के नाम का शुभारंभ ब्रह्म शंकर जिंपा एमएलए होशियारपुर तथा हिमांशु गोयल एडिशनल डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर ने विधिवत ज्योति प्रज्वलित कर किया। सनातन धर्म की ध्वजा वाहक स्वामी भुवनेश्वरी देवी जी ने सत्संग के प्रारंभ में जय जय राधा रमण हरि बोल की धुन लगाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी बड़े किस्मत वाले हैं जो ऐसे सत्संग के पल हमारे हिस्से आए हैं। उन्होंने भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना, सुनाकर कथा को आगे बढ़ाते हुए सबसे पहले भगवान का धन्यवाद किया कि उनकी कृपा से ही यह सत्संग रूपी दिव्य प्रसाद हमारी झोली में आ रहा है। साध्वी जी ने प्रभु श्री राम जी का अपने प्रिय भक्त हनुमान जी से किए संवाद का वर्णन करते हुए कहा कि जब प्रभु जी ने हनुमान जी को बताया कि उनका सांसारिक कार्य संपूर्ण हो गया है, अब साकेत अपने धाम जाने का समय आ गया है, तो क्या हनुमान जी साथ चल रहे हैं ? हनुमान जी ने हाथ जोड़कर प्रभु से पूछा कि वहां क्या सत्संग मिलेगा ? श्री राम जी ने कहा कि वहां सत्संग नहीं सिर्फ मैं ही मिलूंगा।

Advertisements

उन्होंने उपस्थित भक्तों को बताया कि जब नारद जी ने प्रभु से पूछा कि आप कहां मिला करोगे तो प्रभु ने नारद जी को उत्तर दिया था कि वह सत्संग में मिलेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए हनुमान जी ने साथ जाने से मना कर दिया। प्रभु ने इसका कारण पूछा, तो राम भक्त हनुमान ने कहा कि आप ही कहते हो जहां सत्संग होता है वहां मुझे जाना ही पड़ता है। तो सत्संग के दोहरे लाभ से मैं कैसे बंचित रह सकता हूं ? क्योंकि वहां सत्संग के साथ-साथ आप भी मुझे मिलते रहोगे। पूज्य महाराज जी ने कहा कि श्याम रंग के ऊपर कोई रंग नहीं चढ़ता है, पर श्याम का रंग सब के ऊपर चढ़ जाता है। बस शर्त यही है कि इसके लिए मन निर्मल होना चाहिए। उन्होंने बल्ले बल्ले रंगा देया मालका, अपना ही रंग तू चढ़ाई जा, सुनाकर उपस्थिति को भावविभोर किया।

इस मौके अन्य के अलावा चेयरमैन प्रेम सिंह राजपुरोहित, प्रधान तिलक राज गुप्ता, हरीश पराशर, सोहनलाल, रविंद्र मेहता, राकेश भार्गव, पुनीत शर्मा, राकेश शर्मा, राकेश भसीन, अमरजीत शर्मा, चंद्रमोहन वाली, सुरेंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह, सुभाष ठाकुर, अरुण कुमार, सुखपाल, गौतम, हरिराम, सुनील दत्त, अभिषेक, नरेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, मंगतराम एवं अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here