गांव खड़कां के वैद्य बलजिंदर राम व वैद्य संजीव कुमार मिला प्राइड आफ कॉस्मिक हील अवार्ड

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): आर्यूवैदिक प्रणाली के द्वारा विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त रोगियों की सेवा करने वाले प्रसिद्ध व जाने माने गांव खड़कां के वैद्य बलजिंदर राम व वैद्य संजीव कुमार की उचित सेवाओं के चलते इंडियन वेदिक कॉस्मिक एस्ट्रोलॉजी पर दूसरी राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान प्राईड आफ कॉस्मिक हीलर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह पंचतत्व स्पिरिचुअल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रमुख ज्योतिषाचार्य तथा लाल किताब विशेषज्ञ जी. डी. वशिष्ठ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए जबकि कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षा मीना कुमारी तथा कार्यक्रम के कन्वीनर नरेंद्र कुमार शर्मा ने विशेष तौर पर पहुंचे।

Advertisements

वैद्य बलजिंदर राम व वैद्य संजीव कुमार गांव खड़कां में आरोग्य आर्युवैदिक क्लीनिक चलाते है, जहां पर होशियारपुर जिले से ही नहीं बल्कि पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल, उतराखंड, जम्मू कश्मीर से भी मरीज आते है और आराम लेकर ही जाते है। उन्होंने धन्वंतरी वैद्य मंडल के प्रधान सुमन कुमार सूद व वैद्य इन्द्रजीत कौर का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधान वैद्य सुमन सूद के नेतृत्व में ही वह व उनकी टीम आयुर्वेद के प्रसार में अहम भूमिका निभा रहे हैं । वैद्य बलजिंदर राम व वैद्य संजीव कुमार ने आश्वास देते हुए कहा कि वह पहले से भी बढ़ चढ़ कर आगे होकर आर्युवैदिक प्रणाली के प्रचार व प्रसार में धन्वतंरी वैद्य मंडल के प्रधान वैद्य सुमन कुमार सूद के नेतृत्व में काम करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here