करफ्यू में ढील का बयान देकर मंत्री अरोड़ा ने जनता को किया गुमराह: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने आज यहां जारी एक प्रैस बयान में कैबिनेट मंत्री पंजाब सुन्दर शाम अरोड़ा के उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव होकर करफ्यू दौरान बाजार खुलने संबंधी घोषणा की। तीक्ष्ण सूद ने कहा कि देश में आपातकाल स्थिति में कोई भी आदेश जारी करने का अधिकार जिलाधीश के पास होता है तथा कैबिनेट मंत्री द्वारा की गई घोषणा पूरी तरह से असंवैधानिक है।

Advertisements

इससे जनता में अफवाहों की स्थिति पैदा होती है, क्योंकि इससे पहले जितने भी आदेश आए हैं वो जिलाधीश की तरफ से ही आए थे और संवैधानिक तौर पर उन्हीं के पास अधिकार हैं। लेकिन अरोड़ा ने इसे भी राजनीतिक रंग देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है। अरोड़ा द्वारा शर्तें तय करते हुए बार्बर, शापिंग मॉल आदि खोलने की बात कही थी, लेकिन जिलाधीश द्वारा जो आदेश आए उनमें इन्हें बंद रखने के निर्देश थे। श्री सूद ने कहा कि अरोड़ा का बयान पूरी तरह से गुमराहपूर्ण है तथा सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए ताकि कोरोना महामारी के इस समय में सरकार के मंत्री जनता को गुमराह न कर सकें। यह समय जनता को सही दिशा देकर कोरोना महामारी से बचाने का है, मगर दुख की बात है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए मंत्री अरोड़ा संवैधानिक मर्यादा को भी अनदेखा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here