सरकार 1 जून से करे धान की बीजाई की घोषणा: जंगवीर

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। लेबर की कमी से जूझ रही पंजाब के किसानों की समस्याओं के संबंध में बात करते हुए दोआबा किसान संघर्ष कमेटी के प्रधान जंगवीर सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रवासी मजदूर बड़ी गिनती में अपने राज्यों को वापिस जा रहे हैं जिससे पंजाब के किसानों को लेबर की कमी आ रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि लेबर की कमी के चलते पहले गेहूं की फसल संभालने में बड़ी मुश्किल आई है अब आने वाले धान के सीजन में अगर प्रवासी मजदूर वापिस नहीं आते तो धान लगवाने के लिए लेबर की बहुत कमी रहेगी। इसलिए सरकार 1 जून से धान की बीजाई की घोषणा करें ताकि प्रवासी मजदूरों को समय पर काम मिल सके और किसानों को मजदूरों की कमी से न निपटना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here