साइबर सैल पुंछ ने लाखों रुपए के 50 स्मार्ट फोन बरामद कर मालिकों को सौंपे

जम्मू-कश्मीर/राजौरी(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जिला पुलिस सतर्कता के साथ पब्लिक कार्य कर रही है। जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। वहीं गैर कानूनी कार्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्ती बरत उनपर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं लोगों को आपसी भाईचारे का संदेश देने के साथ क्षेत्र में विकास के लिए जागरूक कर रही है। चोरों द्वारा चोरी किया गया सामान पता लगाकर मालिकों को सौंप रही है। पुलिस के जिला चीफ ने लोगों से आग्रह किया कि वह पुलिस व सेना का सहयोग करें। ताकि गैरकानूनी कार्य में शामिल लोगों के खिलाफ शिकंजा कसा जा सके। साइबर सेल पुंछ ने बरामद 50 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे।

Advertisements

एसएसपी पुंछ रोहित बसकोत्रा इस अवसर पर उपस्थित थे और उन्होंने आम जनता से अपने मोबाइल का ध्यान रखने की अपील की क्योंकि मोबाइल फोन में हमेशा एक व्यक्ति का व्यक्तिगत डेटा होता है और इसके दुरुपयोग की पूरी संभावना होती है। यहां यह उल्लेख करना उचित है कि एसओजी पुंछ की इलेक्ट्रॉनिक निगरानी इकाई (ईएसयू) ने डिप्टी एसपी पुंछ मनीष शर्मा की देखरेख में पिछले दो वर्षों में 220 से अधिक मोबाइल फोन का पता लगाया है। पुंछ पुलिस के जिला चीफ ने कहा कि पुलिस के सहयोग के लिए आम लोगों को भी आगे आना चाहिए। ताकि शरारती तत्वों व गैरकानूनी कार्य में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके। पुलिस आवाम की मदद के लिए ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here