खुफिया एजेंसियों का अलर्ट राजौरी-पुंछ जिलों में बढ़ेगी पाक आतंकी घुसपैठ

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। पुंछ जिले में आतंकियों की तलाश के बीच खुफियां एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है । इसमें बर्फ बारी से पहले सीमापार से घुसपैठ की कोशिश बढने की आशंका जताई है । सूत्रों के मुताबिक यह इनपुट आतंकी संगठनों की बातचीत के बाद सांझा की गई है । उधर एजेंसियों को जानकारी मिली है कि सर्जिकल स्ट्राइक में तबाह हुए आतंकी ठिकानों को पाकिस्तान ने फिर से शुरू कर दिया है । नियंत्रण रेखा से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में यह ठिकाने बनाए गए हैं । यहां पर बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है ।

Advertisements

इसके अलावा फिर से जम्मू-कश्मीर के राजौरी , पुंछ बारामुला , और कुपवाड़ा से भारी बर्फबारी के बीच आतंकियों की बड़ी संख्या में घुसपैठ की आशंका जताई गई है । पुंछ जिले के मेंढर के भाटादूडयां जंगल में आतंकियों की तलाश लगातार जारी है। सुरक्षाबल जंगल के चप्पे चप्पे को खंगालने में जुटे हैं । सुरक्षा बलों ने प्राकृतिक गुफाओं की घेराबंदी कड़ी कर दी है । इसके अलावा आतंकियों की जानकारी कि बाद जंगल के एक हिस्से में भी आग लगाई गई थी । इलाके में सेना और पुलिस के एसओजी विंग के जवान एहतियात बरतते हुए मोर्चा संभाले हुए हैं । खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि एलओसी के पार आतंकी लांचिंग पैड पर आतंकियों की बातचीत को रिकॉर्ड किया गया है । इसमें आतंकी बड़ा हमला करने की बात कर रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here