महंगाई कम करने में केन्द्र सरकार फेल, आप ने पंजाब से किया धोखा: सुन्दर शाम अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से रसोई गैस, पैट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के विरोध में जिला कार्यालय माहिलपुर अड्डा में जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा की अगुवाई में केन्द्र के खिलाफ धरना दिया गया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने विशेष रुप से पहुंचकर केन्द्र सरकार की गलत नीतियों को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी ने देश वासियों का जीना दूभर बना रखा है। उन्होंने कहा कि आए दिन बढ़ी रसोई गैस एवं पैट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी बातों से देशवासियों का पेट भरने का जो प्रयास कर रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि एक तरफ केन्द्र सरकार जनता को आए दिन महंगाई का तोहफा दे रही है वहीं पंजाब में जनता को सस्ती बिजली और अन्य सबजबाग दिखाकर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी पंजाबियों के साथ धोखा करना शुरु कर दिया है।

Advertisements

रसोई गैस, पैट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों एवं महंगाई के खिलाफ जिला कांग्रेस ने दिया धरना

उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश की जनता पर पड़ा महंगी बिजली से राहत देते हुए देश में सबसे सस्ती बिजली की गई थी। लेकिन आप सरकार ने सत्ता आसीन होते ही बिजली दरों को बढ़ाकर जनता की परेशानियां और बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि जिस विश्वास एवं अच्छे भविष्य की उम्मीद के साथ जनता ने केन्द्र में मोदी और प्रदेश में भगवंत मान को बागदौड़ सौंपी, दोनों ने ही जनता पर महंगाई थोपनी शुरु कर दी है। इस दौरान जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा, पूर्व विधायक अरुण डोगरा मिक्की, मेयर सुरिंदर कुमार व अन्य नेताओं ने भी संबंधित करते हुए केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी निंदा की। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन लत्ता सैनी, मुकेश डावर मिंटू, हरीश आनंद, कुलदीप अरोड़ा, कैप्टन कर्मचंद, सुरिंदर कुमार बीटन, अशोक मेहरा, राजिंदर परमार, अश्विनी शर्मा इंटक, सेवा सिंह, पार्षद बलविंदर कौर, बिंदू शर्मा, संदीप नंदा, नवजोत कटोच, अशोक कुमार, दविंदर सिंह जट्टपुरी, आशा दत्ता, परविंदर बिट्टू, भोला राम, लवकेश ओहरी, गुरदीप कटोच, अजीत लक्की, डा. जतिंदर कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here