युवा पीढ़ी शिक्षित होगी तो ही उज्जवल होगा भारत का भविष्य : सन्तोष वशिष्ठ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सुख दर्शन सेवा समिति होशियारपुर ने बैसाखी पर्व बड़े उत्साह के साथ समिति कार्यालय, नई आबादी में मनाया तथा संविधान के निर्माता श्री भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति की प्रधान एवं समाज सेविका संतोष कुमारी वशिष्ठ ने सभी होशियारपुर वासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि हमें प्रत्येक त्यौहार मिलजुल कर, शन्तिपूर्वक मनाना चाहिए तथा त्यौहारों में अपनी खुशियां ज़रूरतमंद लोगों को ज़रूरत की सामग्री बांटकर मनानी चाहिए।

Advertisements

इस अवसर पर प्रधान सन्तोष वशिष्ठ ने कापियां, पुस्तकें और पैन स्कूूली बच्चों में बांटी तथा स्कूल के बुक बैंक को भी पुस्तकें भेजी ताकि जरूरतमंद गरीब विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें। प्रधान सन्तोष वशिष्ठ ने कहा कि हमें समाज के सभी वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा तभी भारत का भविष्य उज्जवल होगा। आज के इस समारोह में समिति के उप-प्रधान जतिन्द्र कुमार (लली), जनरल सैक्रेटरी बृज मोहन शर्मा (अत्तू), कैशियर रंजीत कौर सैनी, पूजा सभ्रवाल, अरविन्द शर्मा, संजीव कुमार सैनी, मधू जैन, विनय शर्मा तथा समिति के सलाहकार पंडित शक्तिधर उपस्थित थे। समाज सेविका सन्तोष वशिष्ठ ने समिति के संरक्षक अनिल कुमार शर्मा ठेकेदार, पंकज सूद (कनाडा वाले) का आर्थिक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here