कमल चौधरी ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में श्री हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव की कड़ी निंदा की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिफैंस कमेटी के पूर्व चेयरमैन कमल चौधरी ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में श्री हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक गहरी साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां पर सभी धर्मों का सदियों से पूरा आदर सम्मान होता रहा है। देश की आजादी में भी सभी धर्मों व संप्रदायों के लोगों ने मिलजुल कर भाग लिया था, लेकिन उपद्रवियों को यह बात रास नहीं आ रही। इसीलिए वह धार्मिक आयोजनों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे के लिए इस तरह की कार्रवाई करते हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां पर सभी धर्मों के लोग उच्चतम पद पर विराजमान रहे हैं, लेकिन एक गहरी साजिश के तहत पहले मध्य प्रदेश, तथा राजस्थान में एक धार्मिक आयोजन के दौरान गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की गई और अब दिल्ली में श्री हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी करने की घटना को अंजाम दिया गया। जिस दौरान कई पुलिस कर्मचारी भी उनका शिकार बनकर घायल हुए। उन्होंने कहा कि भगवान श्री हनुमान हमेशा ही शांति का संदेश देते रहे हैं तथा अजर अमर है। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की घिनौनी हरकत करने का प्रयास ना कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here