भीषण गर्मी में बिजली कटों की मार से लोगों को बचाने के लिए प्रयासों को प्राथमिकता दे सरकार: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चुनाव  से पहले बड़े – बड़े होर्डिंग लगाकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल ने पंजाब में 24 घंटे फ्री बिजली देने का वायदा किया था। सरकार बनने के बाद हर महीने 300 यूनिट अनुसूचित जातियों को फ्री देने की घोषणा हुई परंतु प्रश्न उठता है कि बिजली मिलेगी तो ही फ्री या महंगी सस्ती की बात होगी । भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद, पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय पठानिया, जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला उपाध्यक्ष सतीश बावा, अश्वनी गैंद, कमलजीत सेतिया,यशपाल शर्मा, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष शरद सूद आदि द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा जो भी घोषणाएं की जा चुकी है सभी की एक-एक करके फूंक निकल रही है ।

Advertisements

खास तौर पर फ्री बिजली की घोषणाओं में आपसी विरोधाभास तथा जटिलता पूर्ण ब्यानबाजी सरकार तथा विपक्ष द्वारा चल रही है। उन्होंने कहा है कि फ्री बिजली की सुविधा का फायदा तो तभी लोग ले सकेंगे अगर बिजली मिलेगी। इस भीषण गर्मी के मौसम में अप्रैल महीने में ही शहरों में 4 घंटे व गांवों में 8 घंटे के घोषित कट तथा काफी लंबे-लंबे अघोषित कट लग रहे हैं । खराबी के कारण जो बिजली की सप्लाई ठप होती है वह अलग। उसके  कारण इंवाटर  तक भी काम नहीं करते, क्योंकि बैटरी चार्ज करने के लिए भी बिजली पूरे समय नहीं मिलती । भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार को बिजली की कमी की पूर्ति को प्राथमिकता के तौर पर लेकर दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली की कमी पैडी की बिजाई के लिए घातक सिद्ध होगी, क्योंकि जल्दी ही पैडी की बिजाई शुरू होने वाली है,जिससे किसानों को भारी नुकसान होने वाला है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here