कांग्रेस ने पैटोल-डीजल व गैस के बढ़ते दाम पर केंद्र सरकार के खिलाफ लगाया धरना

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला कांग्रेस की तरफ से ब्लाक प्रधान दीप भट्टी की अगुवाई में केंद्र सरकार द्वारा पैट्रोल-डीजल व गैस के दाम बढ़ाने को लेकर ऊना रोड होशियारपुर बजवाड़ा भट्ठा के नजदीक धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर दीप भट्टी व अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से पैट्रोल-डीजल व गैस के दाम बढ़ाकर जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है। उन्होंने कहा कि पैट्रोल-डीजल व गैस के दाम बढऩे से हर चीज पर इसका असर देखने को मिलेंगा। दीप भट्टी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पैट्रोल-डीजल व गैस के दाम कम किए जाए ताकि आम जनता राहत की सांस ले सके। उन्होंने कहा कि भाजपा का जनविरोधी और देश विरोधी चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने पीएम मोदी को अच्छे दिन के वायदे पर चुना था, अब पीएम मोदी लोगो का विश्वास तोड़ चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली में धरने पर बैठे हुए किसानों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए मोदी सरकार से अपील की है किसान विरोधी कृषि कानून बिलों को तुरंत रद्द किया जाए ताकि किसान अपनी घर वापिसी कर सके।

Advertisements

इस अवसर पर परमजीत कौर, कमलेश कौर, पिंकी, प्रीत कलसी, रविंदर कौर, सुषमा रानी, गीता, सविता देवी, नीलम कौर, मोनिका, नीलम रानी, एकमप्रीत, रंजना देवी, गीता, जमना देवी, गुरमीत कौर, रेशम कौर, सवीटी, बलवीर कौर, सुरजीत कौर, आशा रानी, बिमला देवी, संतोष कुमारी, सत्या देवी, जसविंदर कौर, रुपिंदर कौर, कैप्टन कुलदीप अरोड़ा, सरपंच हरमेश चंद, विजय कुमार व बाबा बिशन दास आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here