चब्बेवाल स्कूल में अशोक पुरी ने जल समस्या पर आधारित किया नुक्कड़ नाटक पेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नेहरू युवा केन्द्र होशियारपुर के दिशा निर्देश अनुसार आज यहां बहुरंग कला मंच होशियारपुर की ओर से ’’कैच द रेन’’ विषय पर शहीद भगत सिंह स्पोर्टस क्लब चब्बेवाल के सहयोग से ’’अशोक पुरी’’ द्वारा लिखा तथा निर्देशित नुक्कड़ नाटक ’’पहला पानी जीऊ है’’ सीनियर सकैंडरी स्कूल चब्बेवाल के स्टेडियम में खेला गया। नुक्कड़ नाटक ’’पहला पानी जीऊ है’’ में नाटककार ने 2050 में दुनिया की सबसे बड़ी जल-समस्या को आधार बनाया है। इस अवसर पर कंडी किसान सभा के डा. सुखदेव सिंह ढिल्लों, जगजीत सिंह गिल, पूर्व सरपंच शिवरंजन सिंह रोमी तथा कुलजिंदर सिंह धुम्मन विशेष तौर पर उपस्थित हुए। ’’पहला पानी जीऊ है’’ नाटक में पानी की महत्ता तथा समस्या को दर्शाने के लिए सूत्रधार अशोक पुरी, पहला आदमी अमृत लाल, दूसरा आदमी महेश कुमार तथा तीसरा आदमी संजीव साहनी ने अपने अपने किरदार के साथ इंसाफ किया। इस नाटक में प्लेबैक गायन तरुण कुमार सैनी की और से किया गया।

Advertisements

प्रोग्राम के आरम्भ में शहीद भगत सिंह स्पोर्टस क्लब तथा कंडी किसान सभा की ओर से डा. सुखदेव सिंह ढिल्लों ने बहुरंग कला मंच होशियारपुर को उनके पिछले 30 वर्षों के प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद दी। नुक्कड़ नाटक के उपरान्त बहुरंग कला मंच होशियारपुर की ओर से अशोक पुरी ने स्पोर्टस क्लब के जरुरतमंद खिलाडिय़ों को नेहरु युवा केन्द्र की ओर से स्पोर्टस किटस उपलब्ध करवाने की धोषणा की। इस अवसर पर कुलजिंदर सिंह धुम्मन, जगजीत सिंह गिल तथा डा. सुखदेव सिंह ढिल्लों को दौशाला भेंट कर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here