कमल चौधरी ने पटियाला में हुई हिंसक घटना की निंदा करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज): डिफेंस कमेटी के पूर्व चेयरमैन कमल चौधरी ने पटियाला में शुक्रवार को हुई हिंसक घटना की निंदा करते हुए लोगों से प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है | जहां बातचीत करते हुए चौधरी ने कहा कि पंजाब में सदियों से सांप्रदायिक सौहार्द रहा है इसे भंग करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती | उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थान की सुरक्षा व्यवस्था को यकीनी बनाया जाना चाहिए| उन्होंने कहा कि हिंदू सिख भाईचारा हमेशा से मजबूत रहा है तथा आगे भी रहेगा | लेकिन विदेश में बैठी कुछ ताकतें इस भाईचारे को तोड़ना चाहती हैं | जिससे हम सब को सजग रहना होगा |

Advertisements

उन्होंने कहा कि विदेश मे बैठे कुछ लोग भारत में अस्थिरता फैलाना चाहते हैं | वे चाहते हैं कि भारत को आतंकवाद की तरफ फिर से धकेला जाए | इसके लिए वह पंजाब को अपना निशाना बना रहे हैं | उन्होंने कहा कि पंजाब ने पहले ही आतंकवाद का काला दौर देखा है | जिसमें हजारों लोग मौत का शिकार बने | उन्होंने कहा कि किसी भी मार्च में हथियारों को लेकर चलने पर पाबंदी लगाने के साथ-साथ उसके विरोध में आने वाले लोगों के भी हथियार लेकर चलने पर रोक लगाना बहुत जरूरी है | इससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सकता है | उन्होंने सरकार व प्रशासन से अपील की है कि वह सभी धार्मिक तथा राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाकर इस मामले को जल्द से जल्द हल करवा कर शांति व्यवस्था को बहाल करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here