शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में करवाए जा रहे हैं बिना भेदभाव विकास कार्य: ब्रह्म शंकर जिंपा

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रह्म शंकर जिंपा ने कहा कि शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी बिना किसी भेदभाव विकास कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते ग्रामीण इलाकों की नुहार बदलनी शुरु हो गई है। वे गांव किला बरुन से बड़े बजवाड़ा को जाने वाली सडक़ का उद्घाटन करने के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 19.53 लाख रुपए की लागत से बनाई गई 1.52 किलोमीटर लंबी सडक़ से इलाका निवासियों को बड़ी सुविधा मिली है।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य प्रदेश का सर्वांगीण विकास है और इसके लिए किसी तरह बाकी कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों की लंबे समय से मांग थी कि सडक़ निर्माण करवाया जाए। हमने लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर इस सडक़ का निर्माण करवाया है। ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि होशियारपुर की हर छोटी से बड़ी समस्या को का समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा। उन्होंने गांव वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जहां विकास के पक्ष से गांव में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी वहीं योग्य व्यक्ति को अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। इस मौके पर पार्षद जसपाल सिंह चेची, एक्सियन रजिंदर गोतरा के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूूद थे।
                           

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here