चौधरी बलवीर सिंह का जीवन युगो-युगो तक समाज को प्रेरणा देता रहेगा: सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अमर शहीद शेरे पंजाब चौधरी बलबीर सिंह जी का 37वां शहादत दिवस सैनी भवन होशियारपुर में सैनी जागृति मंच पंजाब द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर मंच की तरफ से 11वां अमर शहीद चौधरी बलबीर सिंह मेमोरियल अवॉर्ड इस बार श्री गुरु रामदास लंगर सेवा सोसायटी पूरहीरां होशियारपुर को उनकी समाज के प्रति अटूट सेवाभाव को देखते हुए दिया गया।

Advertisements

श्री गुरु रामदास लंगर सेवा सोसायटी को दिया गया चौधरी बलवीर सिंह मैमोरियल अवॉर्ड

इस अवसर पर मंच के संस्थापक संदीप सैनी, प्रधान कुलवंत सिंह सैनी, जिला अध्यक्ष प्रेम सैनी, हरिंदर कुमार सैनी, पूर्व सांसद कमल चौधरी, चौधरी बलबीर सिंह के साथी ठाकुर दयाल सिंह, सुरेंद्र सिंह सैनी, बलदेव सिंह सैनी, भारत भूषण वर्मा, अशोक कुमार मेहरा, बिशन सिंह सैनी, कर्मवीर बाली, गुरदीप सिंह सैनी, बलवंत सिंह खेड़ा, ओम सिंह सटाना, बलवीर सिंह सैनी, शहरी अध्यक्ष कृपाल सिंह पाली, शीतल सिंह सैनी, हरजिंदर सिंह सैनी, लखबीर सिंह सैनी, जगत सिंह, मोहन लाल पहलवान, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन राकेश मरवाहा, रोशन लाल सैनी, सरपंच नरवीर सिंह, नंदी दीप, बाघ पुरी, शिवचरण सिंह, सैनी कृष्ण गोपाल आनंद, बलदेव राज सैनी, नवजोत कौर ज्योति, अजय कुमार वर्मा, बहादुर सिंह सुनेत, तरलोचन सिंह सैनी, रू सैनी सोहन लाल सैनी, अजय कुमार सैनी, ओंकार त्रेहन, जसवीर सिंह परमार, मीना शर्मा, पार्षद हरविंदर सिंह सैनी, सुरिंदरपाल कौर सैनी, एसपी शर्मा, इंस्पैक्टर अमन सैनी, हरपाल लाडा, गुरबचन सिंह सैनी, यशपाल सैनी, पवन शर्मा, प्रदीप सैनी, चंद्रशेखर आनंद, जसवीर सिंह, जसविंदर सिंह सैनी, राजू खत्री, कुलविंदर कौर, सुमन लता, सोनी सैनी, बलविंदर सिंह सैनी, रंजीत सिंह तखर, तरुण गुप्ता तथा अन्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने अपने संबोधन में चौधरी बलबीर सिंह के जीवन के बारे में अनेक बातों पर रोशनी डालते हुए उन्हें अपने श्रद्धा सुमन भेंट किए सभी वक्ताओं ने कहा कि आज भी होशियारपुर की जनता आज के नेताओं में चौधरी बलबीर सिंह को ढूंढती है मगर अफसोस की बात है कि चौधरी साहब के जाने के बाद आज तक कोई दूसरा चौधरी बलबीर सिंह पैदा नहीं हुआ। आज भी आम जनता बड़ी उम्मीद के साथ आज के नेताओं की तरफ देखी है मगर चौधरी बलबीर सिंह की तरह उसकी बाजू कोई नहीं पकड़ता। चौधरी बलबीर सिंह जैसे नेता युगों युगों में कभी कभार ही जन्म लेते हैं और उनका जीवन सदैव समाज को देश की एकता और अखंडता की रक्षा की प्रेरणा देता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here