सरकार सफाई कर्मचारियों की मांगों को जल्द मानकर शहर को बनाए गंदगी मुक्त: भाटिया/गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू की अध्यक्षता में होशियारपुर के वार्ड नं 38 के दुकानदार व मोहल्ला निवासी इक्ट्ठा हुए और उन्हें वार्ड नं 38 शीतला माता मंदिर से 50 मीटर के अंदर लगे गंदगी के ढेरों का मौका दिखाया। इस मौके पर सुरेश भाटिया बिट्टू व भाजपा जिला सचिव अश्विनी गैंद ने कहा कि करीब 20 दिन सफाई कर्मियों की हड़ताल को हो गए है तथा शहर में लगातार गंदगी के ढेर बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को सफाई कर्मचारियों की मांगों को हल करवाना चाहिए तथा शहर को गंदगी से मुक्त करवाना चाहिए। श्री भाटिया व श्री गैंद ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने उन्हें धोखे में रखा और आम आदमी पार्टी ने भी उन्हें हौंसला दिया था कि उनकी मांग को जल्द हल करवा दिया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि विधायक व कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा नगर निगम से अच्छी तरह अवगत है तथा उन्हें सबसे पहले होशियारपुर को देखना चाहिए और होशियारपुर में सुधार करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में लगे गंदगी के ढेर से बीमारी फैसले का खतरा बना हुआ है, अगर एक आधे दिन में बारिश हो गई तो शहर की बहुत बुरी हालत हो जाएगी तथा पंजाब सरकार को अब जाग जाना चाहिए और सफाई कर्मचारियों की मांग पर जल्द ध्यान देना चाहिए। श्री भाटिया व गैंद ने कहा कि वह सफाई कर्मियों के साथ डटकर खड़े है तथा सफाई कर्मचारियों की मांग को सरकार को पहल के आधार पर हल करवाना चाहिए। इस अवसर पर लक्की भाटिया, अभी भाटिया, दीपक खन्ना, ललित गांधी, काका, राज कुमार, रजिंदर कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here