19 साल की हुई उन्नति, धार्मिक रीति से मनाया उत्सव 

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दातारपुर के नजदीक द उन्नति को आपरेटिव मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग संस्थान उन्नीस वर्ष का हो गया और बीसवें वर्ष में प्रवेश कर गया इस अवसर पर संस्थान के परिसर में जश्न मनाया गयासबसे पहले बांस के पौधे की छाया में प्रकृति के सान्निध्य में धार्मिक संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमडी ज्योति स्वरूप ने संबोधित करते हुए कहा कि इस उन्नीस साल की अवधि में उन्नति ने महिला सशक्तिकरण का संकल्प लेते हुए 250 महिलाओं को विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से रोजगार सीधे तौर पर उपलब्ध करवाया और लगभग 800 महिलाओं, किसानों तथा अन्य लोगों को समय समय पर रोजगार देकर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने का काम कियाउन्होंने कहा इसके अलावा उन्नति ने स्वयं सहायता समूहों का गठन किया और इसका कई गांवों के ग्रुपों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का काम किया।

Advertisements

उन्होंने कहा इसके अलावा उन्नति ने मिशन मोरिंगा, मिशन बैम्बू, तथा हर साल हजारों की संख्या में सीड बाल बना कर नीम, जामुन,शीशम,आम,हरड़, बहेड़ा आंवला, पीपल तथा अन्य औषधीय पौधों को जंगलों, शमशान घाट, स्कूलों, सड़कों के किनारे, नहरों के किनारे तथा जहां भी खाली जगह मिली वहां प्रत्यारोपण किया और हरीतिमा बढ़ाते हुए वनक्षेत्र में बढ़ोतरी में अपना फर्ज निभाया और हर साल निभाने का संकल्प लेते हैं। ज्योति स्वरूप ने कहा आज हमारी उन्नति का करोड़ों रुपए का सालाना टर्नओवर है जो सहकार की भावना से ओत-प्रोत है और सोसायटी के सदस्यों के हितों में ही लाभ का मुख्य हिस्सा लगाया जाता है। उन्होंने कहा इसके अलावा स्वच्छता अभियान के तहत इलाके के साठ के लगभग स्कूलों के टायलट की क्लीनिंग को भी अपना प्रयोजन बना कर स्वस्थ बच्चे और स्वस्थ समाज के लिए योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर स्वामी कमलनेत्र,रजनी शर्मा, ने भी संस्थान के विभिन्न सामाजिक सरोकारों का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार भी बरसात के मौसम में हजारों सीडबाल खाली जगह पर डाले जाएंगे ताकि यह सृष्टि हरी भरी और जीवन के अनुकूल बनी रहे इस अवसर पर मैनेजर चमन लाल,रवि शर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here