समाज सेवी मुलाजि़म नेता सेवानिवृत एस.डी.ओ मोहन सिंह को नम आंखों से दी अंतिम विदाई

होशियारपुर 29 मईः यहां गांव चढियाल के प्रसिद्ध समाज सेवी व डा. अम्बेडकर जी के मिशन को समर्पित तथा कम्युनिज्म विचारधारा से लैस स. मोहन सिंह (सेवानिवृत एस.डी.ओ, बिजली विभाग) अचानक हुए अटैक के कारण परिवार तथा समूचे समाज को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। उनका अंतिम संस्कार रिश्तेदारों, गांव वासियों, सामाजिक तथा धार्मिक महांपुरुषों की उपस्थिति में उनके गांव के शमशान घाट में किया गया।

Advertisements

वो अपने पीछे, बजुर्ग माता, पत्नी, दो बेटे, एक बेटी, पोते-पोतियां, दोहते-दोहतियों को रोते बिल्खते छोड़ गए।समाजिक संघर्ष पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर महिंद्र सिंह हीर ने बताया कि जहां स. मोहन सिंह की मृत्यु से परिवार को ना पूरी होनो वाली श्रति हुई है वहीं समाज ने भी एक सूझवान नेता हमेशा के लिए खो दिया है। उन्होने बताया कि उनके अंतिम संस्कार के समय धार्मिक महापुरुष बाबा कुलवंत सिंह जी, श्री मनरुप सिंह जी (एडी. एस.डी.ओ., बिजली विभाग), मनोहर सिंह एस.डी.ओ., यशपाल एस.डी.ओ., सूबेदार सरवण राम धुग्गा, इंचार्ज शाम चौरासी हल्का, निर्मल सिंह प्रधान सर्ब सांझी बेगमपुरा सोसायटी, रणजीत सिंह, हंस राज सरोआ, हरविन्द्र सिंह हीर प्रधान यूथ विंग, निर्मल सिंह महे, केवल सिंह हीर, मोहन सिंह बस्सी मारुफ़, पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह धामी, रोशन लाल, गुरमीत सिंह, दर्शन सिंह सेवानिवृत एस.डी.ओ., बिजली मुलाजिम नेता, सतपाल इंकम टैक्स विभाग, सरपंच कोटला नौध सिंह श्रीमती नीलम रानी तथा अन्य बहुत सारे नेता उपस्थित थे।

बाबा कुलवंत सिंह जी द्वारा अरदास करने के पश्चात उनके बड़े बेटे श्री ओंकार सिंह तथा अमृतपाल सिंह ने उनकी चिता को अग्नि दी। श्री हीर ने यह भी बताया कि उनकी अंतिम अरदास गांव चढियाल में ही 6 जून को 1 बजे कोरोना सम्बन्धी हिदायतों की पालना करते हुए होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here