उच्च स्तरीय शिक्षा व बेहतर स्कूल देना पंजाब सरकार का लक्ष्य: डा. राज

होशियारपुर(द सटैलर न्यूज़), रिपोर्ट: श्वेता राणा। पंजाब सरकार हमारे उज्जवल भविष्य के लिए हमारे बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा और स्कूलों को बेहतर बुनयादी ढांचा देने के लिए प्रयास कर रही है और इसमें आम जनता और हमारे प्रवासी पंजाबी भाईयों के सहयोग से हम अपना लक्ष्य जल्द ही हासिल कर लेंगे। यह विचार डा. राज कुमार हल्का विधायक चब्बेवाल ने व्यक्त किए। बीते दिनों वह हलके के गांव पंडोरी लधा सिंह के एलीमैंट्री स्कूल में एक नए निर्माण किए कमरे का उदघाटन करने पहुंचे। इस कमरे का निर्माण गांव की पंच गुरदेव कौर ने अपने स्व. बेटे गुरप्रीत सिंह भाथ की याद में करवाया।

Advertisements

डा. राज ने गुरदेव कौर के इस प्रयास के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बच्चे को श्रद्धांजलि देते अन्यों कई बच्चों के बारे सोचा यह उनकी अच्छी सोच को दर्शाता है। इस मौके पर डा. राज ने सभी स्कूल स्टॉफ को सम्मानित किया और कहा कि बच्चों के जरिए देश का भविष्य सुधारने में सबसे बड़ा योगदान है। इस अवसर पर हरमेश लाल पंडोरी लधा सिंह, डा. विपन पंचनंगल, बलजीत कोट फतूही, सरपंच सुरजीत सिंह बहिवालपुर आदि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तबदील करना, प्राईमरी से ही अंग्रेजी की पढ़ाई शुरू करवाना और अब गणित भी अंग्रेजी में पढ़ाया जाना एक अहम कदम साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here