सरवत दा भला ट्रस्ट ने डीप फ्रीजर किया भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), सेवा को समर्पित महादानी डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय मैनेजिंग डायरैक्टर सरबत दा भला ट्रस्ट द्वारा मंजूर शव रखने के लिए डीप फ्रीजर श्री गुरु रविदास भवन मोहल्ला भीम नगर होशियारपुर को होशियारपुर इकाई के प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी एवं उनकी टीम द्वारा एक सादे समागम में गुरुद्वारा श्री कलगीधर होशियारपुर में भेंट किया गया। इस मौके श्री साहनी ने बताया के सरबत दा भला ट्रस्ट सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय जी द्वारा दिए जा रहे फंडों से पूरी दुनिया के लिए सेवा में समर्पित है। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे कार्यों का विवरण देते हुए कहा कि होशियारपुर ही नहीं, अपितु पूरे पंजाब, हिमाचल, हरयाणा में डायलिसिस मशीनें लगाकर जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। कोरोना काल में डॉक्टर सिंह द्वारा पूरे विश्व में सेवा का एक अनूठा उदाहरण पेश किया गया। ऑक्सीजन उपकरण लोगों की सेवा के लिए मुफ्त में बांटे गए। जरूरतमंदों को राशन घर-घर पहुंचाया गया।

Advertisements

किसान आंदोलन में राशन एवं दवाइयों की व्यवस्था की गई। विधवा एवं बेसहारा बहनों को मासिक पेंशन लगाई जा रही है। अकेले जिला होशियारपुर में ही एक सौ के लगभग बहनों को यह सहायता प्रदान की जा रही है। युवा वर्ग के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र एवं सिलाई केंद्र निशुल्क चला चलाए जा रहे हैं ।जहां आई एस ओ 9001 सर्टिफिकेट दिया जाता है जो  पूरी तरह मान्यता प्राप्त है। कोरोना काल के पहले तक लगभग 400 के करीब कैंप लगाकर आंखों के रोगियों को मुफ्त दवाइयाँ दी गईं तथा जरूरतमंद रोगियों की आंखों का निशुल्क ऑपरेशन करवाया गया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शव रखने के लिए डीप फ्रीजर तलवाड़ा तथा श्री गुरु रविदास भवन मोहल्ला भीम नगर के पदाधिकारियों को उनकी प्रार्थना पर भेंट किया गया। इस मौके होशियारपुर इकाई के प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी, जगमीत सिंह सेठी, सचिव अवतार सिंह, दिलराज सिंह, नरेंद्र सिंह धूर, गुरप्रीत सिंह, राकेश भार्गव, मनजीत झंडा के साथ-साथ श्री गुरु रविदास भवन भीम नगर के प्रधान रणजीत सिंह राणा, सचिव जसपाल, कोषाध्यक्ष अवतार सिंह, कुलवंत सिंह एवं गुरुद्वारा श्री कलगीधर होशियारपुर के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here