दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई न करने के खिलाफ 8 मई को एसएसपी ऑफिस का किया जाएगा घेराव: संघर्ष दल

शाम चौरासी ( द स्टैलर न्यूज़), दीपक मट्टू । पत्रकार का मोबाइल छीनने और बदसलूकी करने वाले दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई न करने के खिलाफ एसएसपी ऑफिस में बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस प्रशासन की तरफ से अपनी ईमानदारी ना दिखाने पर दोषी पुलिस अधिकारी एसआई मनिंदर सिंह को बचाने के विरोध में संघर्ष दल भारत की तरफ से 8 मई दिन सोमवार को एसएसपी होशियारपुर का घेराव किया जाएगा और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

Advertisements

इस मौके भगवान वाल्मीकि आश्रम बरकत कुटिया हरदोखानपुर में आदिवासी गुरू ज्ञान नाथ पूर्ण संघर्ष दल भारत के जिला प्रधान सेठ थापर की अगुवाई में मीटिंग हुई और 8 मई को एसएसपी ऑफिस के घेराव करने का मीटिंग में फैसला हुआ 7 जिसमे संघर्ष दल के कौमी चेयरमैन जोगिंदर सिंह मान विशेष तौर पर हाजिर हुए जिन्होने कहा कि सब इंपेक्टर मनिंदर सिंह के खिलाफ एसएसपी ऑफिस में पत्रकार दीपक का मोबाईल छीनने और बदसलूकी करने के खिलाफ लगभग दो महीने से ज्यादा का समय हो गया मगर अभी तक कोई कारवाई नही की गई, जिसके कारन मान ने कहा कि पुलिस प्रशाशन ने कारवाई न कर इंसाफ को दबाने की कोशिश की है जिसके चलते मजबूर होकर उनकों संघर्ष दल की तरफ़ से एसएसपी ऑफिस होशियारपुर का घेराव कर रोष प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

इस दौरान जोगिन्दर सिंह मान ने कहा कि कई बार एसएसपी ऑफिस में कार्रवाई के लिए बेनती की गई पर एसएसपी और पुलिस प्रशाशन जानबूझकर सब इसंपेक्टर पर कार्रवाई नहीं कर रहे, इस अवसर पर कौमी चेयरमैन आल इण्डिया जोगिन्दर सिंह मान, डॉ पिंदर सिंह कौमी प्रचारक, नानक सहोता पंजाब वाईस प्रधान, सेठ थापर जिला प्रधान होशियारपुर, केवल कृष्ण बिट्टी जिला जनरल सेक्टरी होशियारपुर, गुरदीप सिंह वाईस चेयरमैन होशियारपुर, जगरूप सिंह पज्जोदित्ता, वीर दिलवर बुटर कारसेवादार, मनसा सिंह रावा जिला वाईस प्रधान, नरिंदर नींदी प्रधान हल्का आदमपुर, कमल कोटला हल्का प्रधान दसूहा, जोगिन्दर सिंह सरपंच पज्जोदित्ता, जतिंदर मट्टू, मंगल देव लाला, राज कुमार गिल मिआनी, बलवीर कुमार, शुभम वाल्मीकि, प्रेम सिंह पज्जोदित्ता, अजय वाल्मीकि बलवीर पाल, जसवीर जस्सी, साबी खैराबाद, सोमनाथ अजड़ाम, मानव मट्टू शाम चौरासी, रिंकू मट्टू शाम चौरासी के इलावा और बहुत सारे हाजिर थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here