सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ में करवाया गया गणित मेला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा जारी नियमों व कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ में गणित मेला करवाया गया।जिसमें छठी व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया विद्यार्थियों द्वारा मेले में तैयार की क्रियाओं की चार्ट वह मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई।स्कूल के गणित के अध्यापक हरप्रीत कौर ,नरेंद्र कौर, अलका मेहता ने बताया कि क्रियाएं करने से गणित विषय पर विद्यार्थियों की पकड़ मजबूत होती है और उनकी समझ का विकास होता है।

Advertisements

मेले में बच्चों के माता-पिता वह गांव के गणमान्य व्यक्ति मुख्य रूप से उपस्थित हुए।इस मौके स्कूल के प्रिंसिपल राजन अरोड़ा ने बाहर से आए सभी लोगों का धन्यवाद किया।इस मौके मैडम मनोज कुमार दत्ता, बलविंदर सिंह भी उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here