एन.आर.आई. खेल प्रमोटर ने 110 खिलाडिय़ों को स्पोर्ट्स किटें तथा ट्रैक सूट किए भेंट

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। प्रवासी पंजाबी खेल प्रमोटर भगत सिंह ने बीते दिन हुए एक विशेष समागम दौरान 110 बास्केटबाल खिलाडिय़ों को स्पोर्ट्स किट व् ट्रैक सूट भेंट किए। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टांडा में पार्षद गुरसेवक मार्शल व् कोच ब्रिज मोहन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित एक समागम दौरान मुख्य मेहमान भगत सिंह ने टांडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब तथा अन्य जूनियर क्लबों के सीनियर खिलाडीओं को स्पोट्र्स किट तथा ट्रैक सूट भेंट करते हुए भविष्य में भी इलाके में खेल तथा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय सहायता जारी रखने का भरोसा दिलाया व खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर रहे टांडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब की समूह टीम की सराहना की।

Advertisements

इस दौरान खुद राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी रहे भगत सिंह ने खिलाडिय़ों के साथ अपने खेल सफऱ के साथ जुड़े तजुर्बों को सांझा करते हुए बास्केटबाल के गुर भी सिखाये। भगत सिंह ने जूनियर खिलाडिय़ों को अपने कोच के मार्गदर्शन में सख्त मेहनत करते हुए ऊंचे मुकाम हासिल करने का कहते हुए साथ साथ अपनी पढाई में भी उतनी ही सख्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके क्लब की ओर से प्रवासी पंजाबी भगत सिंह को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान देसराज डोगरा, गगन वैद, बलबीर सिंह सिंघापुरिया, गुरदीप सिंह ढट्ट, बौबी सैनी, सुखवीर सिंह, चरणवीर सिंह चेरी, मनदीप सिंह मोनू, बहादर सिंह, सुखदीप कौर, लखविंदर सिंह मुल्तानी, राजेश लाडी, मनदीप सिंह बब्बू, बलराज महिन्द्रू, अमनदीप सिंह व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here