नगर कौंसिल व हाईवे अथॉरिटी की टीम ने फ्लाईओवर के सर्विस रोड का किया निरीक्षण

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। बरसाती पानी की निकासी नहीं होने के चलते परेशानी का कारण बनी रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज की सर्विस लेन की समस्या के हल के लिए नगर कौंसल तथा हाईवे अथॉरिटी ने निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजिया के दिशा निर्देशों अधीन नगर कौंसल टांडा के ईओ कमलजिंदर सिंह प्रधान हरिकृष्ण सैनी व हाईवे अथॉरिटी की ओर से जे पी वर्मा की टीम ने सर्विस रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधान सैनी ने बताया कि टांडा निवासियों तथा दुकानदारों को पेश आ रही समस्या का नोटिस लेते हुए विधायक गिलजिया ने समस्या के हल के लिए उनकी डिऊटी लगाई है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि अस्पताल चौंक से थाना चौंक की ओर जाने वाली सर्विस रोड नैशनल हाईवे अथॉरिटी के अधीन आती है। फिर भी समस्या के हल के लिए नगर कौंसल अथॉरिटी से मंजरी हासिल कर के जल्द ही पानी निकासी का प्रबंध करने के साथ साथ सडक़ की हालत भी ठीक करवाई जाएगी। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने पानी की निकासी तथा टूटी सडक़ से आ रही समस्या से अवगत करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here