बीएससी कृषि अंतिम समैस्टर के इंटरशिप करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र किए भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सैनी भवन शक्ति नगर, बाहदुरपुर में प्रशिक्षुता (इनटरनशिप) के लिए नवकिरण वैल्फेयर एसोसिएशन की तरफ से डीएवी कालेज के बीएससी अंतिम वर्ष (कृषि) में अपना प्रशिक्षण काल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रमाणपत्र वितरित समारोह आयोजित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष तनवीर परुथी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमकार त्रेहन, प्रोजैक्ट इंचार्ज सरकारी कालेज के पूर्व प्रो. डा. दलजीत और उपसचिव संजीव सूद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में प्रमाणपत्र पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भेंट की गईं। इनटरनशिप दौरान विद्यार्थियों को प्रशिक्षण, मार्किटिंग, बिक्री आओदि सभी विद्याओं में पारंगत करवाया गया था।

Advertisements

इसमें स्वयं सहायता ग्रुप फैप्रो घुगियाल हरियाना, कैफ्रो रामगढ़ सीकरी, चीमा डेयरी फार्म डल्लेवाल, इकबाल सिंह मछली पालन फार्म, स्टड्ड फार्म, नारायण बेकर्स, कृषि यंत्र निर्माता मै. ईशर सिंह हरबंस सिंह व अन्य बहुल कृषि क्षेत्र बीरमपुर, बहराम नर्सरी से आए समूह विशेषतया एनसीयूआई को-आपरेटिव सोसायटी से प्रेजीडेंट अनिल लांबा, आदित्यपुरी, सुरजीत सिंह चग्गर, लाम्बड़ा-कांगड़ी सोसायटी, परमवीर आदि ने सम्मान प्राप्त करके नवकिरण वैल्फेयर एसोसिएशन का गौरव बढ़ाया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here