नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र संघ हिमालयन फाउंडेशन ने मनाया नो तंबाकू डे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश कम चेयरपर्सन जिला नशा मुक्ति व पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर व पंजाब सरकार के निर्देशानुसार जनता में नशे के खिलाफ जागरूकता की मुहिम पर काम कर रहे नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र होशियारपुर तथा पंजाब ऐड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा संचालित एनजीओ हिमालयन फाउंडेशन होशियारपुर की तरफ से मोहल्ला बलबीर कॉलोनी होशियारपुर में नो तंबाकू डे के उपलक्ष में तंबाकू के नुकसानो पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र की ओर से काउंसलर चंदन व रजनी द्वारा सभी श्रोताओं को तंबाकू क्या है? तंबाकू की किस्में , तंबाकू के जीवन पर बुरे प्रभाव और इसके इलाज के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया।

Advertisements

मैनेजर रोहिणी गौतम व उनकी हिमालयन फाउंडेशन टीम की तरफ से श्रोताओं को तंबाकू का इस्तेमाल न करने की अपील की गई तथा एचआईवी संबंधी संपूर्ण जानकारी दी गई यहां बहुत से श्रोताओं ने यह माना कि वह भी नशे की समस्या से परेशान रहे हैं और वह तंबाकू का इस्तेमाल भी कर रहे है लेकिन तंबाकू छोड़ने की जानकारी ना होने की वजह से वह तंबाकू को छोड़ नहीं पा रहे परंतु सरकार द्वारा नशा छोड़ने की सहूलियत के चलते अब उनमें नशा छोड़ने की तीव्र इच्छा और उम्मीद भी जागी है ,सभी बलबीर कॉलोनी निवासियों ने नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र होशियारपुर तथा एनजीओ हिमालयन फाउंडेशन की टीम का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए ऐसे सेमिनार करवाते रहने की अपील की इस मौके पर एनजीओ टीम के मेंबर्स किरना देवी, बहादुर सिंह, डिंपल, बलजीत सिंह, अमनदीप कौर और अविनाश आदि के अलावा समूह मोहल्ला निवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here