कालेवाल भगतां से डेरा चूहड़ खान तक बनी लिंक सडक़ का डा. राज ने किया उद्घाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हलका चब्बेवाल और हलका निवासियों की तरक्की के लिए हलका विधायक डा. राज ने जहां अपनी पहली पारी में हलके के सर्वपक्षीय विकास से लोगों का मन जीत लिया था, जिसके चलते हलका वासियों ने दूसरी बार उनके द्वारा करवाये हलके के विकास ने और भी सुनिश्चित किया है। कुछ विकास कार्य जो शुरू करवाये जा चुके थे लेकिन चुनाव के कारण शेष रह गए थे, अब उनको डा. राज कुमार द्वारा पूरा करवाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत 20.50 लाख रुपये की लागत से गांव कालेवाल भगतां से डेरा चूहड़ खान तक 850 मीटर लंबी एक लिंक सडक़ बनाई गई है जो कि आज़ादी के बाद पहली बार बनाई गई है। बीते दिनी इस सड़क का उद्घाटन हलका विधायक डा. राज कुमार ने किया। हलका विधायक एवं विधानसभा में उपनेता विपक्ष डा. राज कुमार ने कहा कि इस सडक़ को बनाए जाने की लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिस को ध्यान में रखते हुए लोगों की परेशानी को देखते हुए इस सड़क को पक्का करने के लिए सरकार से 20.50 लाख रुपये मंजूर करवाए गए थे। 

Advertisements

आजादी के बाद पहली बार 20.50 लाख रुपये से पक्की बनाई गई यह सड़क 

इस सड़क के बनने से इन गांवों के साथ-साथ आसपास के दर्जनों गांवों के राहगीरों को भी काफी राहत मिली है।  इस दौरान गांव निवासियों ने सडक़ बनाए जाने पर डा. राज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस दशकों पुरानी मांग को स्वीकार कर लिया है और इस सड़क का निर्माण कर उन्होंने फिर से हम सभी का दिल जीत लिया है। गौरतलब है कि इस सडक़ के बनने से अब खेतों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है, जिससे किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। इसके अलावा गांव में पीने वाले पानी का टय्बवैल, गलियां एवं नालियों के अलावा स्टेडियम की छत बनवाई गई है। इस दौरान डा. राज ने गांव में गलियों एवं नालियों और सीवरेज के चल रहे कार्य का भी जायजा लिया। इस अवसर पर सरपंच रजनी, सतविंदर सिंह मिंटू, कशमीरी लाल पटवारी, राम मूर्ति, नरिंदर पाल, पवित्र सिंह, सुरिंदर सिंह खालसा, पूर्व सरपंच गुरमेल सिंह, गुरदीप सिंह, परमिंदर सिंह, जीता, बलजिंदर कौर एवं अश्विनी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here