इंजी. मनीष गुप्ता ने ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया कथा का शुभारंभ

DSC01788

होशियारपुर। श्रीमद्भागवत प्रचार एवं गौसेवा समिति होशियारपुर की तरफ से आयोजित की गई श्री मद्भागवत कथा दौरान उद्योगपति एवं समाज सेवक इंजी. मनीष कुमार गुप्ता ने ज्योति प्रज्ज्वलित करके कथा का शुभारंभ किया। इस मौके पर कथा व्यास डा. महेश गोस्वामी जी ने बताया कि ठाकुर जी ने कैसे इंद्र का मान मर्दन किया। वृजवासी हर दीवाली के बाद इंद्र की पूजा करते थे। ठाकुर जी को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने कहा कि श्री गिरिराज भगवान हमें सब कुछ देते हैं, हमारी गायों का पालन पोषण करते हैं। अत: हमें उनकी पूजा करनी चाहिए। सभी बृजवासी एवं गोपियां गिरिराज भगवान को कुछ न कुछ अर्पित करने के लिए लाए। भोले बाबा भी यह अद्भुत ²श्य देखने आए। भोले बाबा ने गिरिराज को भांग का भोग लगा दिया। गिरिराज का पूजन करने से इंद्र कोपित हो गए। उसने 7 दिन 7 रात लगातार बारिश कर दी और ठाकुर जी बृजवासीयों की रक्षा हेतु अपनी कनिष्ठका अंगुली पर गोवर्धन धारण कर लिया और बृजवासियों की रक्षा की व इस प्रकार इंद्र का घमंड तोड़ा। इस मौके पर गिरिराज जी की मनमोहक झांकी भी पेश की गई। इस मौके पर चेयमरैन संजीव अरोड़ा, प्रधान राजेश बांसल, महासचिव राजन सरीन, दविंदर सरीन, राकेश अग्रवाल, कृष्णा देवी, दीपक धीर, विकास धीर, एच.के. नकड़ा, बलविंदर सिंह, रविंदर अग्रवाल, रविंदर दास बजवाड़े वाले, कृष्ण कुमार, पूर्व एम.पी. कमल चौधरी, योगी व राजा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here