राहुल गांधी ने सिख गुरुओं के प्रति कांग्रेस की मानसिकता बताई: भाजपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) । भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है जिसमें राहुल ने कांग्रेस की सिख गुरुओं के प्रति मानसिकता प्रकट कर अपना असली चेहरा जगजाहिर किया है। पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा, शिव सूद, विजय पठानिया, सुरेश भाटिया, महिन्दपाल सैनी ने संयुक्त तौर पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राहुल गांधी ने सेनफ्रांसिस्को में दिए अपने विवादित बयान से अपने और अपने परिवार की ओर से सिख समाज की आस्था को अपमानित करने का काम किया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का या तो ज्ञान अधूरा है या फिर कर्नाटक में अपनी जीत के अहंकार में श्री गुरु नानक देव की उदासियों जोकि विशुद्ध आध्यात्मिक यात्रा थी,को अपनी विशुद्ध राजनीतिक भारत जोड़ो यात्रा के समान बताने की कोशिश की है। राहुल गांधी पहले भी आलू से सोना बनाने जैसी बातों के बयान देते है लेकिन इस बयान ने साबित कर दिया है कि राहुल गांधी का बयान कितना घिनौना है तथा वह लोगों को भ्रमित करने के लिए कुछ भी अनाप शनाप बोल सकते है।भाजपा नेताओं ने कहा कि श्री गुरु नानक देव ऐसा व्यक्ति अगर देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है तो वह देशवासियों का दुर्भाग्य होगा। राहुल गांधी के इस बयान से सिख जगत के साथ साथ पंजाब और देशवासियों के दिलो को ठेस पहुँची है।राहुल गांधी तथा कांग्रेस को इस बयानबाजी के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here