ड्राइवर को झपकी आने कारण डीसीएम पेड़ से टकराई, 4 की मौत, 30 से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश (द स्टैलर न्यूज़)। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक भीषण सड़क हादसा होने का समाचार प्राप्त हुआ हैं, इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी मुताबक मुरादाबाद से लखीमपुर खीरी जा रही डीसीएम पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार मजदूर हादसे का शिकार हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असम हाईवे पर बिजनोर गांव के पास डीसीएम ड्राइवर को झपकी आ गई। इससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस भयानक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Advertisements

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डीसीएम से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डीसीएम में बुरी तरह फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल भेजा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। बताया जा रहा है कि डीसीएम में करीब 50 लोग सवार थे। ये सभी मुरादाबाद से लखीमपुर खीरी जा रहे थे। सभी मजदूर ईंट भट्टे पर काम करते थे। हादसे में घायल कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here