बिजली मीटर लगाने के बदले 12 हज़ार की रिश्वत लेने के आरोप में लाईनमैन और पूर्व सरपंच गिरफ़्तार  


चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)।
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के दौरान सोमवार को पी.एस.पी.सी.एल दफ़्तर खन्ना-2 जि़ला लुधियाना में तैनात लाईनमैन मनजिन्दर सिंह उर्फ राजू और गाँव दुलवां के पूर्व सरपंच परमजीत सिंह, ब्लॉक चंदन नौध सिंह, जि़ला फतेहगढ़ साहिब को 12000 रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन गिरफ़्तार किया गया है।  

Advertisements

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आज यहाँ विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह मुकदमा सहायक सब इंस्पेक्टर (सेवामुक्त) बलविन्दर सिंह निवासी गुरू नानक नगर कॉलोनी, खन्ना द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज करवाई गई शिकायत की जांच के आधार पर दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दोष लगाया है कि उसने अपने प्लॉट के लिए बिजली का नया मीटर लगाने के लिए आवेदन किया था, परन्तु इलाके के लाईनमैन मनजिन्दर सिंह ने पूर्व सरपंच परमजीत सिंह के द्वारा 15000 रुपए की रिश्वत की माँग की थी, परन्तु सौदा 12000 रुपए में हुआ है।  

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि इस काम के बदले मुलजिम लाईनमैन 18-04-2024 को परमजीत सिंह की हाजिऱी में 2500 रुपए पहले ही ले चुका है, और बाकी 9500 रुपए परमजीत सिंह को उसके दफ़्तर खन्ना में 19.04.24 को दे दिए हैं। शिकायतकर्ता ने रिश्वत की माँग करते हुए उनकी कॉल रिकॉर्डिंग भी कर ली और उक्त शिकायत दर्ज करवा दी।  

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की पड़ताल के दौरान रिश्वत लेने संबंधी तथ्य सही पाए गए, जिस कारण मुलजिम मनजिन्दर सिंह लाईनमैन और परमजीत सिंह पूर्व सरपंच के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7,7-ए और आई.पी.सी. की धारा 120-बी के अंतर्गत एफआईआर नंबर 21 तारीख़ 20.05.24 को विजीलैंस थाना लुधियाना रेंज में दर्ज की गई है। उक्त दोनों मुलजिमों को काबू करके 12000 रुपए की रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच के दौरान सम्बन्धित इलाके के जूनियर इंजीनियर की भूमिका की भी जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि दोनों मुलजिमों को कल अदालत में पेश किया जायेगा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here