अपना सच्चा धर्म निभाए, पेड़ बचाकर कर्तव्य निभाए:प्रोजेक्ट मैनेजर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा संचालित एनजीओ हिमालयन फाऊंडेशन की तरफ से विश्व पर्यावरण दिवस  मनाया गया। जिसके तहत आस किरण नशा मुक्ति केंद्र और डोगरा पैरामेडिकल गुरुकुल के साथ मिलकर पौधे लगाए गए। उसके बाद रेलवे लाइन ग्राउंड में एच आर जी द्वारा भी पौधे लगवाए गए। हमारे प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया के हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने होंगे क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग बहुत ही गंभीर समस्या बनती जा रही है।

Advertisements

जिसकी वजह से हमे प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और पानी की बचत करनी चाहिए। अगर हम इन चीजों का ध्यान रखेंगे तो अपने पर्यावरण को बिगड़ने से बचा सकते है। इस मौके पर आस किरण नशा मुक्ति केंद्र से हरविंदर सिंह तथा अमरीक सिंह और डोगरा पैरामेडिकल गुरुकुल से सुखविंदर सिंह डोगरा तथा मुकेश डोगरा, और हिमालयन फाऊंडेशन का स्टाफ बलजीत सिंह, पारुल गुप्ता, किरण, अमनदीप कौर, बहादुर सिंह, अविनाश चंद्र, डिंपल कुमार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here